लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को फिरोजाबाद की जिला कार्यकारिणी और चार विधानसभा क्षेत्रों सिरसागंज, शिकोहाबाद, जसराना और टूंडला की इकाइयों को भंग कर दिया. फिरोजाबाद के सभी संबद्ध संगठनों को भी भंग किया गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुर्ग पाल यादव को फिरोजाबाद का नया जिला अध्यक्ष बनाया है.
समाजवादी पार्टी का पत्र जारी-
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय से बुधवार को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें फिरोजाबाद की जिला कार्यकारिणी को भंग करने का एलान किया गया है. इस पत्र में यह जानकारी भी दी गई है कि फिरोजाबाद की महानगर इकाई और विधानसभा इकाई में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वहीं फिरोजाबाद महानगर के सभी संबद्ध संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है.
फिरोजाबाद में सपा की नई टीम का गठन-
फिरोजाबाद जिला समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष सिरसागंज के दुर्ग पाल यादव को बनाया गया है. वहीं महासचिव पद पर टूंडला के कमल सिंह दिवाकर, उपाध्यक्ष पद पर जसराना के सलीम राईन, ढोल पुरा के पूर्व प्रधान गुलाब सिंह और सिरसागंज के अवधेश प्रताप सिंह बघेल को, कोषाध्यक्ष पद पर अनीता राजपूत और जिला प्रवक्ता के पद पर प्रेम यादव को तैनात किया गया है.
सपा के 10 सचिव-
10 सचिवों के नाम की भी घोषणा की गई है, जिनमें कृष्ण मुरारी , यादवेंद्र टीटू, शिवकुमार ,उषा कुशवाहा, डॉक्टर मनोज यादव, श्यामवीर सिंह, मनोज निषाद, विकास यादव, नवरंग सिंह, खुर्शीद असलम के नाम शामिल है. पार्टी के संबद्ध संगठनों में लोहिया वाहिनी का अध्यक्ष रामप्रताप गुर्जर, यूथ ब्रिगेड का अध्यक्ष कमलेश यादव, युवजन सभा का अध्यक्ष केबी यादव, अधिवक्ता सभा का अध्यक्ष इंद्रपाल गुर्जर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष हनीफ खाकसार, महिला सभा का अध्यक्ष इंद्रवती यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष हरदयाल शाक्य, शिक्षक सभा का अध्यक्ष रामकेश यादव, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष कुलदीप जाटव बोधिया, मजदूर सभा का अध्यक्ष अशोक यादव को बनाया गया है.
इसी तरह टूंडला विधानसभा क्षेत्र से चंद्रवीर सिंह, शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में नेम सिंह प्रधान, सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में गणेश राजपूत और जसराना विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप गुड्डू को अध्यक्ष बनाया गया है. इस पत्र में यह जानकारी दी गई है कि 15 दिन के अंदर जिला अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी पूरा कर प्रदेश अध्यक्ष से अनुमोदन करा लें.