लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सियासी पार्टियां दूसरे दलों को अपने खेमे में करने की जुगत में जुट गई हैं. समाजवादी पार्टी ने सोमवार को महान दल के साथ प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है. महान दल ने अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से काम करने का एलान किया है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव से सोमवार को महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भेंट की. दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनावों के लिए भी चर्चा हुई. इस दौरान इस बात पर सहमति बनी कि 2022 का विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के नेतृत्व में साथ मिलकर लड़ा जाएगा. दोनों दलों द्वारा मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का भी निश्चय किया गया है. इस दौरान केशव देव मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में शाक्य, सैनी, कुशवाहा, मौर्य समाज के साथ अन्याय हो रहा है. महान दल इस समाज के हितों के लिए संघर्ष करता रहा है. पीड़ित समाज को भाजपा सरकार से न्याय मिलने की कतई उम्मीद नहीं है, इसलिए समाज का भरोसा अखिलेश यादव पर है कि वे उनके हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़े रहेंगे.
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के एकाधिकारवादी और विकास विरोधी शासन को जनता 2022 में करारा जवाब देने का इंतजार कर रही है. समाजवादी सरकार में सामाजिक न्याय के आधार पर प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने संकेत दिया कि महान दल को विधानसभा चुनाव के समय समझौते में शामिल किया जाएगा. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य के साथ महान दल के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार यादव, कोषाध्यक्ष जेपी मौर्य और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र शाक्य ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की.