लखनऊ : समाजवादी छात्रसभा अब प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है. छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि बीते चार सालों में प्रदेश में फीस में काफी इजाफा हुआ है. राज्य विश्वविद्यालयों की फीस निजी विश्वविद्यालयों को टक्कर दे रही है. किसान और गरीब परिवारों से आने वाले छात्रों के लिए पढ़ना और रहना दोनों ही महंगा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर जल्द ही छात्रसभा प्रदेश सरकार को घेरने जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में इन्हें मुद्दा बनाया जाएगा.
अखिलेश सरकार दूरदर्शी
दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि अखिलेश सरकार ने जब लैपटॉप बांटे थे तो विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस पर सवाल खड़े किए. लेकिन, कोरोना काल में वही लैपटॉप किसान और गांव के बच्चों के काम आए. ऑनलाइन क्लास में लैपटॉप को सबसे ज्यादा याद किया गया. यह अखिलेश सरकार की दूरदर्शिता का नतीजा है.
नहीं दिया फ्री लैपटॉप
छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाला चुनाव युवाओं और छात्रों के उन मुद्दों पर होगा जिन्हें भाजपा सरकार ने अपने मैनिफेस्टो में तो शामिल किया लेकिन कभी पूरा नहीं किया. लैपटॉप देने का वादा इन्होंने भी किया था. दो जीबी डेटा की बात कही थी लेकिन वो सारी चीजें गायब हैं. इसके उलट पढ़ाई महंगी कर दी गई है.
यह कदम उठाए जा रहे
दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि प्रदेश भर में छात्रसभा की इकाइयों को दोबारा खड़ा किया जा रहा है. मार्च- अप्रैल में यह जमीन पर दिखने लगेंगी. इनके माध्यम से आम छात्रों के बीच मुद्दों को लेकर जाएंगे.