लखनऊ: अनलॉक-1 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को करीब-करीब सभी सैलून और पार्लर खुल गए हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग समेत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
योगी सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
योगी सरकार ने अनलॉक-1 के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करते हुए सभी सैलून और पार्लर खोले जा सकते हैं. इसी को आधार बनाते हुए सभी सैलून और पार्लर खुले हैं.
पीपीई किट से मिले लैस
शहर के पॉश इलाके इंदिरा नगर में खुले सैलून में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं. इस सैलून में काम करने वाले सभी कर्मचारी पीपीई किट, हेड कवर, मास्क और ग्लव्स से लैस मिले. सैलून की प्रोपराइटर रितिका रॉय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
रोज होगा सैनिटाइजेशन
रितिका ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए हर दिन दुकान खुलने के फौरन बाद और बंद होने से पहले सैनिटाइजेशन किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि सैलून में आने वाले हर एक लोगों का डेटा बनाया जा रहा है. सैलून की प्रोपराइटर ने यह भी बताया कि काम शुरू करने से पहले सभी औजारों को भी सैनिटाइज किया जाएगा. रितिका ने यह भी जानकारी दी कि स्टॉफ के लिए पांच पीपीई किट का ऑर्डर दिया गया है.
सैलून आने वालों ने भी साझा किया अनुभव
वहीं सैलून आने वाले कृष ने बताया कि अब उन लोगों को ज्यादा सुरक्षा बरतनी होगी. कोरोना वायरस उनके जीवन से जुड़ गया है. आने वाले दिन अब ज्यादा मुश्किल होंगे. कृष ने कहा कि मजबूरी में सही, लेकिन जीवन को पटरी पर लाना ही होगा. वहीं शहर के एक-दूसरे जेंट्स पार्लर में भी यही नजारा देखने को मिला. यहां काम करने वाले कर्मचारी भी सुरक्षा से पूरी तरह लैस दिखाई दिए.