ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री जारी - नामांकन पत्र

लखनऊ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री लगातार जारी है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 508, प्रधान के 1432, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 754 और जिला पंचायत सदस्य के कुल 90 नामांकन पत्र बिके.

लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय.
लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:48 AM IST

लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री लगातार जारी है. मंगलवार तक सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 508, प्रधान के 1432, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 754 और जिला पंचायत सदस्य के कुल 90 नामांकन पत्र बिके. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि आठों विकास खण्डों में नामांकन पत्र की बिक्री पिछले दो दिनो से हो रही है.

खरीदे गए नामांकन पत्र

उन्होंने बताया कि मंगलवार तक मोहनलालगंज में सदस्य ग्राम पंचायत के 32, प्रधान के 146, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 53, बीकेटी में सदस्य ग्राम पंचायत के 120, प्रधान के 263, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 95, मलिहाबाद में सदस्य ग्राम पंचायत के 55, प्रधान के 287, सदस्य क्षेत्र पंचायत 194, चिनहट में सदस्य ग्राम पंचायत के 25, प्रधान के 38, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 34, काकोरी में सदस्य ग्राम पंचायत 97, प्रधान के 266, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 167, माल में सदस्य ग्राम पंचायत के 53, प्रधान के 166, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 80, सरोजनीनगर में सदस्य ग्राम पंचायत के 18, प्रधान के 62, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 28 और गोसाईगंज में सदस्य ग्राम पंचायत के 108, प्रधान के 204, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 103 नामांकन पत्र खरीदे गए. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य के कुल 90 नामांकन पत्र खरीदे गए.

इसे भी पढ़ें- गोंडा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज, 1214 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री लगातार जारी है. मंगलवार तक सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 508, प्रधान के 1432, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 754 और जिला पंचायत सदस्य के कुल 90 नामांकन पत्र बिके. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि आठों विकास खण्डों में नामांकन पत्र की बिक्री पिछले दो दिनो से हो रही है.

खरीदे गए नामांकन पत्र

उन्होंने बताया कि मंगलवार तक मोहनलालगंज में सदस्य ग्राम पंचायत के 32, प्रधान के 146, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 53, बीकेटी में सदस्य ग्राम पंचायत के 120, प्रधान के 263, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 95, मलिहाबाद में सदस्य ग्राम पंचायत के 55, प्रधान के 287, सदस्य क्षेत्र पंचायत 194, चिनहट में सदस्य ग्राम पंचायत के 25, प्रधान के 38, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 34, काकोरी में सदस्य ग्राम पंचायत 97, प्रधान के 266, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 167, माल में सदस्य ग्राम पंचायत के 53, प्रधान के 166, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 80, सरोजनीनगर में सदस्य ग्राम पंचायत के 18, प्रधान के 62, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 28 और गोसाईगंज में सदस्य ग्राम पंचायत के 108, प्रधान के 204, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 103 नामांकन पत्र खरीदे गए. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य के कुल 90 नामांकन पत्र खरीदे गए.

इसे भी पढ़ें- गोंडा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज, 1214 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.