लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने लखनऊ नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों पर गुरुवार को फिर सख्त एक्शन लिया. जोन 7 के अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव, नगर अभियंता डीडी गुप्ता समेत 8 लोगों का वेतन काटा गया. बता दें कि लापरवाही के मामले में एक कर्मचारी को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा. इसके साथ ही कार्यदायी संस्था मेसर्स लॉयन सिक्योरिटी गार्ड पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया और जोनल अधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया.
जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मचारी कर रहे काम
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लखनऊ नगर निगम प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. श्मशान घाट पर व्यवस्थाएं संभालने से लेकर शहर भर को सैनिटाइज किया जा रहा है. नाला और नालियों की साफ-सफाई कार्य में सफाई कर्मचारी 24 घंटे अपनी जान जोखिम में डाल काम कर रहे हैं. बावजूद इसके लखनऊ नगर निगम के अधिकारी और कार्यदाई संस्थाएं लखनऊ वासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा रहे हैं. ऐसे में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जोन 3 और जोन 6 के बाद जोन 7 के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है.
VIP कॉलोनियों में गंदगी और कूड़े का ढेर
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा गुरुवार को इंदिरा नगर इलाके का निरीक्षण किया गया. इस दौरान इंदिरा नगर में दुश्वारियां और गंदगी ही दिखाई दी. चारों तरफ अतिक्रमण और कूड़े के ढेर को देखकर नगर आयुक्त भड़क उठे. इतना ही नहीं बाबू जगजीवन राम वार्ड के अंतर्गत मुंशी पुलिया चौराहा, सेक्टर 16, VIP कॉलोनियों की गलियों में कूड़े के ढेर, खाली प्लाटों पर बेशुमार गंदगी और दुर्गंध, फुटपाथ पर मौरंग-बालू के ऊंचे-ऊंचे ढेर पाए गए.
इंदिरा नगर इलाके में साफ-सफाई, मार्गों गलियों में अतिक्रमण
गंदगी और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय जोन 7 के साफ-सफाई और अतिक्रमण के मामले में अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव और नगर अभियंता डीडी गुप्ता का 4 और 7 दिन का वेतन काटा गया. सफाई सुपरवाइजर राजेश दीक्षित को नौकरी से हटा दिया गया है. सफाई सुपरवाइजर मनोज, प्रवर्तन अधीक्षक आरएस कुशवाहा, निरीक्षक विवेक सिंह, राहुल यादव, ए. के. सिंह समेत मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अशोक बाजपेई का 15-15 दिन का वेतन काटा गया. जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके साथ ही खाली प्लाटों पर कूड़ा ढेर करने वालों पर डेढ़ लाख का जुर्माना करने का भी आदेश दिया गया है.