ETV Bharat / state

अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे अयोध्या के संत, बाले-'स्वामी प्रसाद मौर्य क्षमा मांगें या पार्टी करे निष्कासित'

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 11:46 AM IST

11:07 August 29

अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे अयोध्या के संत

लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के विरोध में अयोध्या के संत अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी टिप्पणी पर क्षमा मांगें या सपा उन्हें पार्टी से बर्खास्त करे, उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान करने का काम किया है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर पार्टी के अंदर से ही जहां एक तरफ सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की जा रही है. अयोध्या के संतों की तरफ से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. अयोध्या के कई संत मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे और अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की.


समाजवादी पार्टी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर उन्होंने अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की, हालांकि अभी तक उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. स्वामी परमहंस ने कहा है कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को अपमानित करने का बीड़ा उठा लिया है. समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ कार्यवाही करे. उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादित बयान दे रहे हैं कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है, इस प्रकार की गलत औऱ हिन्दू विरोधी बातचीत कर रहे हैं. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे नहीं तो समाजवादी पार्टी उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने का काम करे.'


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि 'वह अखिलेश यादव से मिलेंगे और शिकायत करेंगे कि समाजवादी पार्टी ने क्या उन्हें हिंदू धर्म को अपमानित करने के लिए छोड़ रखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य जिस पार्टी में रहे हैं उसे पार्टी का नुकसान ही करने का काम किया है. जब से समाजवादी पार्टी में आए हैं तब से लगातार अनर्गल विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. कहा कि जनहित के मुद्दे उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोग धर्माचार्य हैं. इसलिए मैं आज समाजवादी पार्टी के मुखिया से मुलाकात करने के लिए आया हूं, अगर मिलेंगे तो ठीक है, नहीं तो कोई बात नहीं. हम अपना दुख व्यक्त करने के लिए आए हुए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.'


स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था यह बयान : बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है. सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है. अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है.'


सपा बोली, स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी बयान : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक मनोज पांडे ने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य को आसमान में थूकने से बचना चाहिए. कहा कि दैत्य और देवताओं के बीच युद्ध अनादि काल से चला रहा है. इस लड़ाई में आज तक कोई दैत्य कभी नहीं जीता है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा है कि आसमान की तरफ थूंकने से बचना चाहिए. इससे नुकसान खुद का ही होता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से धर्म को लेकर बयानबाजी पर सख्त दिशा निर्देश हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धार्मिक विषयों पर बोलने से स्पष्ट रूप से नेताओं को मना किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान उनके निजी बयान है.'

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है'

11:07 August 29

अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे अयोध्या के संत

लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के विरोध में अयोध्या के संत अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी टिप्पणी पर क्षमा मांगें या सपा उन्हें पार्टी से बर्खास्त करे, उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान करने का काम किया है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर पार्टी के अंदर से ही जहां एक तरफ सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की जा रही है. अयोध्या के संतों की तरफ से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. अयोध्या के कई संत मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे और अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की.


समाजवादी पार्टी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर उन्होंने अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की, हालांकि अभी तक उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. स्वामी परमहंस ने कहा है कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को अपमानित करने का बीड़ा उठा लिया है. समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ कार्यवाही करे. उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादित बयान दे रहे हैं कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है, इस प्रकार की गलत औऱ हिन्दू विरोधी बातचीत कर रहे हैं. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे नहीं तो समाजवादी पार्टी उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने का काम करे.'


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि 'वह अखिलेश यादव से मिलेंगे और शिकायत करेंगे कि समाजवादी पार्टी ने क्या उन्हें हिंदू धर्म को अपमानित करने के लिए छोड़ रखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य जिस पार्टी में रहे हैं उसे पार्टी का नुकसान ही करने का काम किया है. जब से समाजवादी पार्टी में आए हैं तब से लगातार अनर्गल विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. कहा कि जनहित के मुद्दे उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोग धर्माचार्य हैं. इसलिए मैं आज समाजवादी पार्टी के मुखिया से मुलाकात करने के लिए आया हूं, अगर मिलेंगे तो ठीक है, नहीं तो कोई बात नहीं. हम अपना दुख व्यक्त करने के लिए आए हुए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.'


स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था यह बयान : बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है. सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है. अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है.'


सपा बोली, स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी बयान : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक मनोज पांडे ने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य को आसमान में थूकने से बचना चाहिए. कहा कि दैत्य और देवताओं के बीच युद्ध अनादि काल से चला रहा है. इस लड़ाई में आज तक कोई दैत्य कभी नहीं जीता है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा है कि आसमान की तरफ थूंकने से बचना चाहिए. इससे नुकसान खुद का ही होता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से धर्म को लेकर बयानबाजी पर सख्त दिशा निर्देश हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धार्मिक विषयों पर बोलने से स्पष्ट रूप से नेताओं को मना किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान उनके निजी बयान है.'

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है'
Last Updated : Aug 29, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.