ETV Bharat / state

यूपी महोत्सव में दिखा धर्म और अध्यात्म का समागम, बच्चे ने दिखाया हैरान करने वाला करतब - यूपी युवा महोत्सव

राजधानी लखनऊ में चल रहा यूपी महोत्सव अपने पूरे रंग पर है. यूपी महोत्सव में संत समागम प्रोग्राम संध्याकाल किया गया. इसी दौरान तमाम संत इस प्रोग्राम में मौजूद रहे. संतों ने लोगों को अध्यात्म के ज्ञान को बताया, वहीं दूसरी ओर अध्यात्म से जुड़े बच्चे ने आध्यात्मिक शक्ति को प्रस्तुत कर अचूक निशाने लगाकर मिसाल कायम की है. इस दौरान यहां पर काल्पनिक कहानी को हकीकत में देख कर लोग दंग रह गए.

यूपी महोत्सव में दिखा धर्म और अध्यात्म का समागम
यूपी महोत्सव में दिखा धर्म और अध्यात्म का समागम
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:34 PM IST

लखनऊः 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' की थीम पर शुरू हुआ यूपी महोत्सव में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विभिन्न लोककला के रंग देखने को मिल रहा है. प्रगति पर्यावरण सरंक्षण ट्रस्ट की ओर से अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में 12वां यूपी महोत्सव अपने रंग पर है. व्यापारियों की मांग पर महोत्सव को 11 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

यूपी महोत्सव में संत समागम प्रोग्राम संध्याकाल किया गया. इसी दौरान तमाम संत इस प्रोग्राम में मौजूद रहे. संतों ने लोगों को अध्यात्म के ज्ञान को बताया, वहीं दूसरी ओर अध्यात्म से जुड़े बच्चे ने आध्यात्मिक शक्ति को प्रस्तुत कर अचूक निशाने लगाकर मिसाल कायम की है. इस दौरान यहां पर काल्पनिक कहानी को हकीकत मे देख कर लोग दंग रह गए.

यूपी महोत्सव में पहुंचे संत

11 जनवरी तक बढ़ा यूपी महोत्सव
यूपी महोत्सव-2021 के 16वीं सांस्कृतिक संध्या में राॅक बैण्ड संग बाॅलीवुड डांस का तड़का लगा. महोत्सव की 16वीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष एन बी सिंह, प्रिया पाल, अरविन्द कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे.

समारोह में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने बताया कि जनता और दुकानदारों के विशेष आग्रह पर यूपी महोत्सव को आगामी 11 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ रिवाइवल द पुर्नत्थान राॅक बैण्ड के कलाकारों ने राॅक गीतों से कर लोगों को रोमांचित कर दिया.

रंगारंग कार्यक्रम के साथ युवा महोस्तव का समापन
रंगारंग कार्यक्रम के साथ युवा महोत्सव का समापन

युवा महोत्सव का हुआ समापन

लखनऊ के कैसरबाग स्थित कला मंडप में 24वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आज समापन हो गया. यहां पर युवाओं ने जागरूकता के संदेश देते हुए नाट्य रूपांतरण किया तो वहीं दूसरी ओर गोरखपुर से आई हुई टीम ने वनवास से लौट कर आ रहे भगवान राम के स्वागत में प्रस्तुति पेश की, जिसे देखकर कला मंडप सभागार में मौजूद लोगों ने ताली बजा कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने वाले कलाकारों ने प्रतिभा दिखाने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि हम बेहद खुश हैं कि लखनऊ में 24 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हमें शामिल होने का मौका मिला. क्योंकि यहां पर 23 कार्यक्रम थे और 24 विधाओं पर आधारित यह राष्ट्रीय युवा महोत्सव हो रहा था. हमें इसमें शामिल होने का अवसर मिला और हमें बहुत अच्छा लगा. अब हम इंटरनेशनल लेवल की तैयारी करेंगे.

युवा महोत्सव में प्रस्तुति देते प्रतिभागी
युवा महोत्सव में प्रस्तुति देते प्रतिभागी


विशेष सचिव युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश अनुराग पटेल ने बताया कि यहां पर 6 जनवरी से 8 जनवरी तक 23 कार्यक्रमों कि 24 विधाओं पर आधारित कलाकारों ने यहां पर कार्यक्रम किए सभी प्रोग्रामों के रिकॉर्डिंग कर ली गई है. कलाकारों की प्रस्तुति को रिकॉर्डिंग करके इंटरनेशनल लेवल पर भेजा जाएगा. उसके बाद हमारा युवा खेल मंत्रालय यह डिसाइड करेगा कि कौन से स्टेट को क्या पुरस्कार देना है. इसके बाद 12 जनवरी से 16 जनवरी तक इसका वर्चुअल प्रसारण होगा और उसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय के हिसाब से पुरस्कार दिया जाएगा.

कार्यक्रम में पहुंचे पीआरडी के डिप्टी डायरेक्टर सीपी सिंह ने बताया कि युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए कोरोना महामारी के बावजूद भी यहां पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. सभी प्रतिभागियों ने 24 विधाओं में प्रस्तुति दी है. युवा कल्याण विभाग इस पहल से युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है. साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर दे रहा है. यह सारे प्रोग्राम को रिकॉर्ड कर लिया गया है. इसके बाद इसका वर्चुअल प्रसारण किया जायेगा. इससे युवा जरूर प्रोत्साहित होंगे.

लखनऊः 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' की थीम पर शुरू हुआ यूपी महोत्सव में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विभिन्न लोककला के रंग देखने को मिल रहा है. प्रगति पर्यावरण सरंक्षण ट्रस्ट की ओर से अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में 12वां यूपी महोत्सव अपने रंग पर है. व्यापारियों की मांग पर महोत्सव को 11 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

यूपी महोत्सव में संत समागम प्रोग्राम संध्याकाल किया गया. इसी दौरान तमाम संत इस प्रोग्राम में मौजूद रहे. संतों ने लोगों को अध्यात्म के ज्ञान को बताया, वहीं दूसरी ओर अध्यात्म से जुड़े बच्चे ने आध्यात्मिक शक्ति को प्रस्तुत कर अचूक निशाने लगाकर मिसाल कायम की है. इस दौरान यहां पर काल्पनिक कहानी को हकीकत मे देख कर लोग दंग रह गए.

यूपी महोत्सव में पहुंचे संत

11 जनवरी तक बढ़ा यूपी महोत्सव
यूपी महोत्सव-2021 के 16वीं सांस्कृतिक संध्या में राॅक बैण्ड संग बाॅलीवुड डांस का तड़का लगा. महोत्सव की 16वीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष एन बी सिंह, प्रिया पाल, अरविन्द कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे.

समारोह में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने बताया कि जनता और दुकानदारों के विशेष आग्रह पर यूपी महोत्सव को आगामी 11 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ रिवाइवल द पुर्नत्थान राॅक बैण्ड के कलाकारों ने राॅक गीतों से कर लोगों को रोमांचित कर दिया.

रंगारंग कार्यक्रम के साथ युवा महोस्तव का समापन
रंगारंग कार्यक्रम के साथ युवा महोत्सव का समापन

युवा महोत्सव का हुआ समापन

लखनऊ के कैसरबाग स्थित कला मंडप में 24वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आज समापन हो गया. यहां पर युवाओं ने जागरूकता के संदेश देते हुए नाट्य रूपांतरण किया तो वहीं दूसरी ओर गोरखपुर से आई हुई टीम ने वनवास से लौट कर आ रहे भगवान राम के स्वागत में प्रस्तुति पेश की, जिसे देखकर कला मंडप सभागार में मौजूद लोगों ने ताली बजा कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने वाले कलाकारों ने प्रतिभा दिखाने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि हम बेहद खुश हैं कि लखनऊ में 24 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हमें शामिल होने का मौका मिला. क्योंकि यहां पर 23 कार्यक्रम थे और 24 विधाओं पर आधारित यह राष्ट्रीय युवा महोत्सव हो रहा था. हमें इसमें शामिल होने का अवसर मिला और हमें बहुत अच्छा लगा. अब हम इंटरनेशनल लेवल की तैयारी करेंगे.

युवा महोत्सव में प्रस्तुति देते प्रतिभागी
युवा महोत्सव में प्रस्तुति देते प्रतिभागी


विशेष सचिव युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश अनुराग पटेल ने बताया कि यहां पर 6 जनवरी से 8 जनवरी तक 23 कार्यक्रमों कि 24 विधाओं पर आधारित कलाकारों ने यहां पर कार्यक्रम किए सभी प्रोग्रामों के रिकॉर्डिंग कर ली गई है. कलाकारों की प्रस्तुति को रिकॉर्डिंग करके इंटरनेशनल लेवल पर भेजा जाएगा. उसके बाद हमारा युवा खेल मंत्रालय यह डिसाइड करेगा कि कौन से स्टेट को क्या पुरस्कार देना है. इसके बाद 12 जनवरी से 16 जनवरी तक इसका वर्चुअल प्रसारण होगा और उसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय के हिसाब से पुरस्कार दिया जाएगा.

कार्यक्रम में पहुंचे पीआरडी के डिप्टी डायरेक्टर सीपी सिंह ने बताया कि युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए कोरोना महामारी के बावजूद भी यहां पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. सभी प्रतिभागियों ने 24 विधाओं में प्रस्तुति दी है. युवा कल्याण विभाग इस पहल से युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है. साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर दे रहा है. यह सारे प्रोग्राम को रिकॉर्ड कर लिया गया है. इसके बाद इसका वर्चुअल प्रसारण किया जायेगा. इससे युवा जरूर प्रोत्साहित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.