लखनऊ: राजधानी में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया गया. यह आयोजन CAA के समर्थन में अलीगंज क्षेत्र से लेकर पुरनिया आईटी हजरतगंज होते हुए रमाबाई स्थल तक गया, जिसकी शुरुआत रविवार सुबह अलीगंज क्षेत्र से शुरू हुई.
भगवा रैली निकालने का उद्देश्य था कि सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों के बीच में जो भय का माहौल व्याप्त है, उसे समझाने का प्रयास किया जाए. एनआरसी और सीएए का बिल सभी के हित में है. इस बिल से किसी भी व्यक्ति का अहित नहीं होगा.
इस रैली का मुख्य उद्देश्य था कि सभी को एक सूत्र में बांधकर चलने का काम करें. साथ ही सभी को बिल की जानकारी होनी चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति के अंदर किसी भी तरह का भय व्याप्त ना होने पाए.
इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्वास्थ्य मेले के अधिकारियों को दिए निर्देश