लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी आ रहे हैं. वह अपने गृह जनपद कानपुर भी जाएंगे. ऐसे में उनके लिए राजधानी के चार चिकित्सा संस्थानों में सेफ हाउस बनाए गए हैं. अपने दौरे पर राष्ट्रपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रपति विशेष ट्रेन से 26 जून को कानपुर जा रहे हैं. कानपुर के कार्यक्रम के बाद वह लखनऊ भी आ सकते हैं. अफसरों के मुताबिक यहां वह राजभवन जा सकते हैं. यहीं से वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हेल्थ टीम अलर्ट कर दी गई हैं. एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, कमांड सेंटर में सेफ हाउस बना दिए गए हैं. वेंटीलेटर से लेकर ब्लड यूनिट का स्टॉक रिजर्व रहेगा. सभी संस्थानों ने सेफ हाउस के लियर डॉक्टरों का पैनल गठित कर दिया है.
राष्ट्रपति बनने के बाद छठवीं बार कानपुर आ रहे कोविंद
राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद छठवीं बार शहर आ रहे हैं. सबसे पहले 15 सितंबर 2017 को बिठूर के ईश्वरीगंज गांव आए थे. यहां उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद 14 फरवरी 2018 को वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज आए थे. 6 अक्तूबर 2018 को राष्ट्रपति मेडिकल कॉलेज में आयोजित फॉग्सी की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. 25 फरवरी 2019 को बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के पूर्व छात्रसंघ सम्मेलन और वार्षिक दिवस समारोह में शामिल हुए. रामनाथ कोविंद पांचवीं बार 23 नवंबर 2019 को सीएसजेएमयू आए थे.
इसे भी पढ़ें- 27 जून को अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद