ETV Bharat / state

सचिन पायलट बोले, यूपी में अपराध छिपाया जा रहा, पुलिस का इकबाल खत्म हो गया...

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को लखनऊ में विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस कानून के दायरे के बाहर काम कर रही है. जहां भी अपराध हुआ उन्हें छिपाने का काम हुआ. पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. यह चिंता का विषय है.

सचिन पायलट ने विपक्षियों पर बोला हमला.
सचिन पायलट ने विपक्षियों पर बोला हमला.
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:07 PM IST

लखनऊः राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कई मुद्दों को लेकर विपक्षियों पर हमला बोला. उनके निशाने पर खासतौर से बीजेपी रही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां चालू हो गई हैं. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक सभा हुई. लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री के जिले के अंदर अपार जनसमूह एकत्र हुआ.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस कानून के दायरे के बाहर काम कर रही है. जहां भी अपराध हुआ उन्हें छिपाने का काम हुआ. पुलिस का इकबाल खत्म हुआ है. यह चिंता का विषय है. भाषण बहुत दिए जा रहे हैं, जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है. अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बय़ान को लेकर कहा कि इस बात का स्पष्टीकरण वह दें जिन्होंने यह बयान दिया है. हम तो विकास के मुद्दे पर काम कर रहे हैं.

सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व सीएजी विनोद राय ने अपने हलफनामे में कहा, मैंने अनजाने में और गलत तरीके से संजय निरुपम का नाम उन सांसदों में से एक बताया, जिन्होंने मुझ पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम पीएसी या जेपीसी की बैठकों के दौरान 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर कैग की रिपोर्ट से बाहर रखने के लिए दबाव डाला था. उन्होंंने कहा है कि निरुपम के खिलाफ उनके द्वारा दिए गए बयान तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 125 रुपए प्रति लीटर पहुंच रही है और सरकार सामने आकर नहीं कह रही है कि हम इस पर कंट्रोल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. यूपी में इस बार बदलाव जरूर आएगा. अगर कोई नेता यह समझता है कि जनता का वोट उसकी जेब में है तो यह उसकी गलतफहमी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है. हम झूठे वादे नहीं करेंगे. करीब एक साल से किसान आंदोलित हैं, आंदोलन पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार को कोई लेना देना नहीं है. उत्तर प्रदेश में पूरी टीम बहुत मजबूती से काम कर रही है. यूपी में इस बार तख्तापलट होगा. बीजेपी सरकार का जाना तय है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विकल्प के रूप में सबसे मजबूत कोई नेता है तो वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. सबसे मजबूत विपक्ष कांग्रेस पार्टी ही है.

उन्होंने प्रियंका गांधी की ओर से महिलाओं को सम्मान देने के वादे की जमकर तारीफ की. कहा कि, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देना साहसिक कार्य है. साथ ही चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि आने वाले समय में यूपी की प्रदेश अध्य़क्ष भी महिला हो सकती है. हालांकि बाद में उन्होंने अजय कुमार लल्लू की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्षजी इस समय बढ़िया काम कर रहे हैं फिलहाल ऐसा कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस जिस कानून का विरोध किया आज उसी के पक्ष में है. आज यह पार्टी जीएसटी और मनरेगा के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी लागत का भुगतान तक सरकार नहीं कर पा रही है. केंद्र सरकार योगी के पक्ष में है या विरोध में है यह उनका अंदरूनी विषय है. केंद्र में 7 साल से भाजपा की सरकार है और उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार है लेकिन जनता हर जगह परेशान है. किसान कोयला, खाद और बिजली न मिलने से परेशान हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के विषय में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसका बेटा दोषी हो और पिता गृहमंत्री हो तो निष्पक्ष जांच की उम्मीद करना बेमानी है. प्रियंका गांधी की अखिलेश और जयंत से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मुलाकात है, इसको राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का जो एजेंडा है वह बड़ा यह स्पष्ट है कि राजनीतिक फायदा कैसे हो. चुनाव का ध्रुवीकरण कैसे हो.

वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि मुफ्त टीके लगा रहे हैं. अरे, कोई भी सरकार होती वह फ्री वैक्सीनेशन ही करती. अब इसमें वह ऐसा क्यों कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस कानून के बाहर रहने की आदी हो चुकी है.

लखनऊः राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कई मुद्दों को लेकर विपक्षियों पर हमला बोला. उनके निशाने पर खासतौर से बीजेपी रही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां चालू हो गई हैं. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक सभा हुई. लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री के जिले के अंदर अपार जनसमूह एकत्र हुआ.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस कानून के दायरे के बाहर काम कर रही है. जहां भी अपराध हुआ उन्हें छिपाने का काम हुआ. पुलिस का इकबाल खत्म हुआ है. यह चिंता का विषय है. भाषण बहुत दिए जा रहे हैं, जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है. अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बय़ान को लेकर कहा कि इस बात का स्पष्टीकरण वह दें जिन्होंने यह बयान दिया है. हम तो विकास के मुद्दे पर काम कर रहे हैं.

सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व सीएजी विनोद राय ने अपने हलफनामे में कहा, मैंने अनजाने में और गलत तरीके से संजय निरुपम का नाम उन सांसदों में से एक बताया, जिन्होंने मुझ पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम पीएसी या जेपीसी की बैठकों के दौरान 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर कैग की रिपोर्ट से बाहर रखने के लिए दबाव डाला था. उन्होंंने कहा है कि निरुपम के खिलाफ उनके द्वारा दिए गए बयान तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 125 रुपए प्रति लीटर पहुंच रही है और सरकार सामने आकर नहीं कह रही है कि हम इस पर कंट्रोल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. यूपी में इस बार बदलाव जरूर आएगा. अगर कोई नेता यह समझता है कि जनता का वोट उसकी जेब में है तो यह उसकी गलतफहमी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है. हम झूठे वादे नहीं करेंगे. करीब एक साल से किसान आंदोलित हैं, आंदोलन पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार को कोई लेना देना नहीं है. उत्तर प्रदेश में पूरी टीम बहुत मजबूती से काम कर रही है. यूपी में इस बार तख्तापलट होगा. बीजेपी सरकार का जाना तय है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विकल्प के रूप में सबसे मजबूत कोई नेता है तो वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. सबसे मजबूत विपक्ष कांग्रेस पार्टी ही है.

उन्होंने प्रियंका गांधी की ओर से महिलाओं को सम्मान देने के वादे की जमकर तारीफ की. कहा कि, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देना साहसिक कार्य है. साथ ही चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि आने वाले समय में यूपी की प्रदेश अध्य़क्ष भी महिला हो सकती है. हालांकि बाद में उन्होंने अजय कुमार लल्लू की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्षजी इस समय बढ़िया काम कर रहे हैं फिलहाल ऐसा कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस जिस कानून का विरोध किया आज उसी के पक्ष में है. आज यह पार्टी जीएसटी और मनरेगा के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी लागत का भुगतान तक सरकार नहीं कर पा रही है. केंद्र सरकार योगी के पक्ष में है या विरोध में है यह उनका अंदरूनी विषय है. केंद्र में 7 साल से भाजपा की सरकार है और उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार है लेकिन जनता हर जगह परेशान है. किसान कोयला, खाद और बिजली न मिलने से परेशान हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के विषय में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसका बेटा दोषी हो और पिता गृहमंत्री हो तो निष्पक्ष जांच की उम्मीद करना बेमानी है. प्रियंका गांधी की अखिलेश और जयंत से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मुलाकात है, इसको राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का जो एजेंडा है वह बड़ा यह स्पष्ट है कि राजनीतिक फायदा कैसे हो. चुनाव का ध्रुवीकरण कैसे हो.

वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि मुफ्त टीके लगा रहे हैं. अरे, कोई भी सरकार होती वह फ्री वैक्सीनेशन ही करती. अब इसमें वह ऐसा क्यों कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस कानून के बाहर रहने की आदी हो चुकी है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.