ETV Bharat / state

अधिवक्ता आत्महत्या मामले में आरोपियों की तत्काल हो गिरफ्तारी: सभाजीत सिंह - sabhajit singh gave a statement

आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में मेरठ अधिवक्ता परिषद के महामंत्री और पूर्व कोषाध्यक्ष ओमकार तोमर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी भाजपा विधायक की तत्काल गिरफ्तरी की जानी चाहिए. साथ ही AAP ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुवावाजा देने की अपील सरकार से की.

अधिवक्ता आत्महत्या मामले में आरोपियों की तत्काल हो गिरफ्तारी
अधिवक्ता आत्महत्या मामले में आरोपियों की तत्काल हो गिरफ्तारी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:21 AM IST

लखनऊ : मेरठ अधिवक्ता परिषद के महामंत्री और पूर्व कोषाध्यक्ष ओमकार तोमर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले भाजपा विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह मांग करते हुए, अधिवक्ता के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुवावाजा देने की अपील सरकार से की. रविवार को बयान जारी कर सभाजीत सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है.

'पुलिस नहीं दे रही ध्यान'

मेरठ के हस्तिनापुर से सत्ताधारी दल के विधायक दिनेश खटीक पर अधिवक्ता ओमकार तोमर को प्रताड़ित करने का आरोप है. सुसाइड नोट में ओमकार तोमर की ओर से खुद यह बात लिखी गई है. इसके बाद भी पुलिस ने अब तक विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार चीख-चीख कर आवाज उठा रहा है, लेकिन योगी सरकार और उनकी पुलिस को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि की ओर से ऐसा कृत्य अक्षम्य है. भाजपा के नेता शायद लोकतंत्र की गरिमा ही भूल चुके हैं.

आम आदमी पार्टी की पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ

सभाजीत सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की आत्महत्या के मामले में पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ से बात की गई है. प्रकोष्ठ प्रकरण पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. आम आदमी पार्टी की पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. दिवंगत अधिवक्ता और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी दोषियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी का हर एक पार्टी का कार्यकरता विधिक कार्यवाही से लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन तक के लिए तैयार है.

लखनऊ : मेरठ अधिवक्ता परिषद के महामंत्री और पूर्व कोषाध्यक्ष ओमकार तोमर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले भाजपा विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह मांग करते हुए, अधिवक्ता के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुवावाजा देने की अपील सरकार से की. रविवार को बयान जारी कर सभाजीत सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है.

'पुलिस नहीं दे रही ध्यान'

मेरठ के हस्तिनापुर से सत्ताधारी दल के विधायक दिनेश खटीक पर अधिवक्ता ओमकार तोमर को प्रताड़ित करने का आरोप है. सुसाइड नोट में ओमकार तोमर की ओर से खुद यह बात लिखी गई है. इसके बाद भी पुलिस ने अब तक विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार चीख-चीख कर आवाज उठा रहा है, लेकिन योगी सरकार और उनकी पुलिस को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि की ओर से ऐसा कृत्य अक्षम्य है. भाजपा के नेता शायद लोकतंत्र की गरिमा ही भूल चुके हैं.

आम आदमी पार्टी की पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ

सभाजीत सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की आत्महत्या के मामले में पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ से बात की गई है. प्रकोष्ठ प्रकरण पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. आम आदमी पार्टी की पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. दिवंगत अधिवक्ता और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी दोषियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी का हर एक पार्टी का कार्यकरता विधिक कार्यवाही से लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन तक के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.