ETV Bharat / state

Russia-Ukraine war: यूपी की बेटियों ने बयां की खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां - रोमानिया में भारतीय दूतावास

यूक्रेन की राजधानी कीव समेत विभिन्न शहरों में फंसी यूपी की बेटियों ने वहां की मौजूदा हालात से अपने परिजनों व भारतीय को अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई है.

ukraine  lucknow latest news  etv bharat up news  खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां  लखनऊ की बेटियों ने बयां की पीड़ा  Daughters of Lucknow trapped in Ukraine  narrated the pain  यूक्रेन की राजधानी कीव  कीव में फंसी भारतीय छात्र  यूक्रेन युद्ध की असली तस्वीर  लखनऊ की गरिमा  यूक्रेन में फंसी गरिमा  रोमानिया में भारतीय दूतावास  Russia-Ukraine war
ukraine lucknow latest news etv bharat up news खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां लखनऊ की बेटियों ने बयां की पीड़ा Daughters of Lucknow trapped in Ukraine narrated the pain यूक्रेन की राजधानी कीव कीव में फंसी भारतीय छात्र यूक्रेन युद्ध की असली तस्वीर लखनऊ की गरिमा यूक्रेन में फंसी गरिमा रोमानिया में भारतीय दूतावास Russia-Ukraine war
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 1:55 PM IST

लखनऊः यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी एक भारतीय छात्रा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में गरिमा नाम की यह छात्र यूक्रेन युद्ध की असली तस्वीर बयां करते हुए मदद की गुहार लगा रही है. गरिमा लखनऊ की रहने वाली हैं. वीडियो में गरिमा बता रही हैं कि वो अपने दोस्तों के साथ कीव शहर में फंसी हुई हैं. वो लोग चारों तरफ से फंस गए हैं. कुछ समय पहले हमने सोच की यहां से निकलते हैं. ट्रेन से, बस से या फिर कार से निकलें. लेकिन मेरे कुछ दोस्तों ने बताया कि जो बच्चे यहां कार से या फिर कीव से निकले थे, उनको रुसी आर्मी ने पहले उन्हें रोका और फिर उन पर फायरिंग कर दी और इंडियन लड़कियों लोकर चले गए. सिर्फ लड़कियों को लेकर गए. लड़कों का कुछ पता नहीं है. दूसरी तरफ रुमानियन आर्मी मार रही है.

नहीं मिल रही कोई मदद

सरकार चाहें कितने ही दावे क्यों न करें, लेकिन जमीनी हकीकत यूक्रेन में फंसी गरिमा ने बताई है. वीडियो में गरिमा ने साफ बताया है कि वह चारों तरफ से घिर चुके हैं. अम्बेसी में लगातार फोन कर रहे हैं. लेकिन कोई कॉल तक नहीं उठा रहा है. कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. गरिमा अपील करती हैं, योगी जी, मोदी जी आप जो भी हैं प्लीन, हमे लगता था हमें बचा लिया जाएगा. लेकिन, अब नहीं लगता कि बचा पाएंगे. प्लीज हमारी मदद करें. प्लीज हमारी हेल्प करो.

खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां

यूपी के 1100 से ज्यादा नागरिक फंसे

सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 1173 नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं. सरकारी दावे पर भरोसा करें तो दो विमानों से 66 नागरिकों को सुरक्षित वापसी हो चुकी है. यूक्रेन, पोलैंड और रोमानिया में भारतीय दूतावास के सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. सिर्फ लखनऊ के करीब 19 छात्र-छात्राओं के यूक्रेन में फंसे होने की बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें - यूक्रेन संकट पर UNSC ने विशेष सत्र बुलाया, भारत-चीन ने वोटिंग से फिर बनाई दूरी

यूक्रेन में फंसी अमरोहा की छात्रा

वहीं, प्रदेश के जनपद अमरोहा के जोया निवासी एक डॉक्टर की बेटी ने यूक्रेन से 29 सेकंड का एक वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में पुलिस छात्रों पर लाठी चार्ज करती दिख रही है. इस दौरान छात्रा आशिकी ने कहा कि हमें लगातार डर लग रहा है और पुलिस भी अब छात्रों के साथ सही बर्ताव नहीं कर रही है.

खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां

यूक्रेन के विन्नित्सा में फंसी कासगंज गर्विता

यूक्रेन के विन्नित्सा शहर में फंसी कासगंज की गर्विता माहेश्वरी ने ईटीवी भारत को वीडियो कॉलिंग कर बताई वहां की मौजूदा हकीकत.

खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां

यूक्रेन के खारकीव में फंसा सोनभद्र का अक्षत

ओबरा के अक्षत गुप्ता जो कि अपने परिवार के एक मात्र संतान हैं, वो वर्तमान में यूक्रेन में फंसे हैं. डाक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने का संकल्प लेकर ओबरा नगर का प्रतिभावान छात्र अक्षत गुप्ता पिछले साल 6 दिसंबर को यूक्रेन रवाना हुआ था. लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच अब वो वहां फंस गया है. सोनभद्र में उसके माता-पिता उसकी सलामती को लेकर काफी परेशान हैं और सरकार से अपने बेटे की वापसी को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

  • -राज्य स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है. टोल फ्री नंम्बर- (0522) 1070 और 94544-41081 के माध्यम से विदेश में फंसे विद्यार्थियर्थि व अन्य व्यक्तियों सम्पर्क कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी एक भारतीय छात्रा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में गरिमा नाम की यह छात्र यूक्रेन युद्ध की असली तस्वीर बयां करते हुए मदद की गुहार लगा रही है. गरिमा लखनऊ की रहने वाली हैं. वीडियो में गरिमा बता रही हैं कि वो अपने दोस्तों के साथ कीव शहर में फंसी हुई हैं. वो लोग चारों तरफ से फंस गए हैं. कुछ समय पहले हमने सोच की यहां से निकलते हैं. ट्रेन से, बस से या फिर कार से निकलें. लेकिन मेरे कुछ दोस्तों ने बताया कि जो बच्चे यहां कार से या फिर कीव से निकले थे, उनको रुसी आर्मी ने पहले उन्हें रोका और फिर उन पर फायरिंग कर दी और इंडियन लड़कियों लोकर चले गए. सिर्फ लड़कियों को लेकर गए. लड़कों का कुछ पता नहीं है. दूसरी तरफ रुमानियन आर्मी मार रही है.

नहीं मिल रही कोई मदद

सरकार चाहें कितने ही दावे क्यों न करें, लेकिन जमीनी हकीकत यूक्रेन में फंसी गरिमा ने बताई है. वीडियो में गरिमा ने साफ बताया है कि वह चारों तरफ से घिर चुके हैं. अम्बेसी में लगातार फोन कर रहे हैं. लेकिन कोई कॉल तक नहीं उठा रहा है. कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. गरिमा अपील करती हैं, योगी जी, मोदी जी आप जो भी हैं प्लीन, हमे लगता था हमें बचा लिया जाएगा. लेकिन, अब नहीं लगता कि बचा पाएंगे. प्लीज हमारी मदद करें. प्लीज हमारी हेल्प करो.

खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां

यूपी के 1100 से ज्यादा नागरिक फंसे

सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 1173 नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं. सरकारी दावे पर भरोसा करें तो दो विमानों से 66 नागरिकों को सुरक्षित वापसी हो चुकी है. यूक्रेन, पोलैंड और रोमानिया में भारतीय दूतावास के सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. सिर्फ लखनऊ के करीब 19 छात्र-छात्राओं के यूक्रेन में फंसे होने की बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें - यूक्रेन संकट पर UNSC ने विशेष सत्र बुलाया, भारत-चीन ने वोटिंग से फिर बनाई दूरी

यूक्रेन में फंसी अमरोहा की छात्रा

वहीं, प्रदेश के जनपद अमरोहा के जोया निवासी एक डॉक्टर की बेटी ने यूक्रेन से 29 सेकंड का एक वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में पुलिस छात्रों पर लाठी चार्ज करती दिख रही है. इस दौरान छात्रा आशिकी ने कहा कि हमें लगातार डर लग रहा है और पुलिस भी अब छात्रों के साथ सही बर्ताव नहीं कर रही है.

खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां

यूक्रेन के विन्नित्सा में फंसी कासगंज गर्विता

यूक्रेन के विन्नित्सा शहर में फंसी कासगंज की गर्विता माहेश्वरी ने ईटीवी भारत को वीडियो कॉलिंग कर बताई वहां की मौजूदा हकीकत.

खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां

यूक्रेन के खारकीव में फंसा सोनभद्र का अक्षत

ओबरा के अक्षत गुप्ता जो कि अपने परिवार के एक मात्र संतान हैं, वो वर्तमान में यूक्रेन में फंसे हैं. डाक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने का संकल्प लेकर ओबरा नगर का प्रतिभावान छात्र अक्षत गुप्ता पिछले साल 6 दिसंबर को यूक्रेन रवाना हुआ था. लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच अब वो वहां फंस गया है. सोनभद्र में उसके माता-पिता उसकी सलामती को लेकर काफी परेशान हैं और सरकार से अपने बेटे की वापसी को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

  • -राज्य स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है. टोल फ्री नंम्बर- (0522) 1070 और 94544-41081 के माध्यम से विदेश में फंसे विद्यार्थियर्थि व अन्य व्यक्तियों सम्पर्क कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.