लखनऊः एक मार्च से कई नियमों में बदलाव किया गया है. कई नियम ऐसे हैं जिनका सीधा असर आम जनता के जेब पर पड़ेगा. अब फास्टैग के लिए वाहन चालकों को 100 रुपये और देने पड़ेगा.
1 मार्च से मुफ्त फास्टैग सेवा खत्म हो रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 15 फरवरी से मुफ्त फास्टैग की सुविधा प्रदान की थी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए फास्टैग की सुविधा शुरू की थी. इसके तहत फास्टैग के लिए ली जाने वाली 100 रुपये की राशि माफ करने का फैसला लिया गया था. यह सुविधा शनिवार रात 12 बजे से समाप्त हो गई है.
एसबीआई में बिना केवाईसी लेन-देन नहीं
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के आप खाताधारक हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अगर आपने अपने खाते का केवाईसी नहीं करवाया है, तो अब आप लेन-देन नहीं कर पाएंगे. लेन-देन करने के लिए पहले केवाईसी भरना होगा. इसमें आपको पहचान पत्र देना होगा. पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश जारी पहचान पत्र शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा आपको निवास प्रमाण पत्र भी देना होगा.
पढ़ें-मथुरा: बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां शुरू
इंडियन बैंक के एटीएम से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट
इंडियन बैंक के एटीएम में आज से 2,000 रुपये के नोट नहीं डाले जाएंगे. इसके लिए बैंक ने 17 फरवरी को एक सर्कुलर जारी किया था. बैंक ने यह कहा था कि 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में 2,000 रुपये के नोटों के बजाय 200 के नोट ज्यादा डाले जाएंगे.
एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
होली से पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 52 रुपये की कमी की गई है. उपभोक्ताओं को अब इसके लिए 841 रुपये देने होंगे. अभी तक यह 893.50 रुपये में मिल रहा था. यह दाम रविवार से ही लागू हो गए हैं. वहीं व्यवसायिक गैस सिलेंडर के रेट में भी 84.50 रुपये की कटौती की गई है. अब यह सिलेंडर 1465.50 रुपये का मिलेगा.