रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के रहने वाले चंद्रकांत बगोरिया ने यूपी पीसीएस 2021 (UPPSC PCS Result) में पांचवां स्थान हासिल किया है. चंद्रकांत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. देर रात से ही चंद्रकांत को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. चंद्रकांत बगोरिया ने कहा कि लक्ष्य एक हो तो सफलता दूर नहीं होती है. उन्होंने इस सफलता के पीछे एक लक्ष्य, कड़ी मेहनत, माता पिता और शिक्षकों का आशीर्वाद बताया है.
दरअसल, रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बगोरिया ने यूपी पीसीएस 2021 की मेरिट लिस्ट में शीर्ष पांच में जगह बनाई है. जिसके बाद उनके घर में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. इससे पूर्व वो संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में इंटरव्यू तक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी. इस सबके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और यूपी पीसीएस में पांचवी रैंक हासिल की है. चंद्रकांत की इस उपलब्धि (Chandrakant secured fifth rank in UP PCS) से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! गढ़वाल विवि में सिविल सर्विसेज की फ्री कोचिंग शुरू, IAS और PCS बनेंगे छात्र
रुद्रपुर के गंगापुर रोड केसर बिहार कॉलोनी निवासी परिजनों ने बताया कि चंद्रकांत की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नानकमत्ता में हुई. उसके बाद इंटर की पढ़ाई भी वहीं से की. साल 2014 में चंद्रकांत ने बरेली स्थित एक संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक से बीटेक किया. इस दौरान वो सिविल सर्विसेज की तैयारी करते रहे और उन्हें अब सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि वो तीन बार इंटरव्यू दे चुके थे, लेकिन लक्ष्य बना कर चलें तो सफलता जरूर मिलती है.