लखनऊः राजधानी में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं, इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है. इसी क्रम में हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. अस्पताल में बुधवार को RT-PCR जांच के लिए पर्चा काउंटर पर अचानक से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद लोग कोरोना वायरस के सारे नियम लोगों ने तोड़ दिए और एक दूसरे पर चढ़कर पर्चा बनवाने लगे. इस दौरान जांच कराने पहुंचे लोगों में जमकर धक्का-मुक्की हुई.
काउंटर पर उमड़ी भीड़
सिविल अस्पताल में कोविड जांच कराने पहुंचे लोग लाइन में लगने के बजाय इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ लोग कुर्सी पर चढ़कर अपना पर्चा काउंटर पर देते हुए नजर आए. इस दौरान आपस में लोगों की लड़ाई और गाली गलौज भी हुआ. वहीं, सुबह से लंबी लाइन में लगे लोगों के बीच पीछे से कोई आदमी बीच घुस गया. इसके बाद जमकर विवाद हुआ, हालांकि मौके पर अस्पताल के स्टाफ ने आकर सभी को दूर किया.
यह भी पढ़ें-यूपी में बेलगाम होता कोरोना, 7 जिलों में OPD सेवाएं बंद
इस समय कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं इसलिए अस्पताल में भी भीड़ है.अस्पताल में जांच के लिए आए लोगों में विवाद की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों ने मामले को शांत कराया. लोगों से अपील है कि परिस्थितियों के माहौल को समझे और एक-दूसरे से उचित दूरी बरकरार रखें.
-डॉ. एसके नंदा , सीएमएस-सिविल अस्पताल