लखनऊ: राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के इमरजेंसी वार्ड में अमेठी निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मरीज को भर्ती कराया गया था. यहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद तीमारदारों ने डॉक्टरों पर इलाज सही से नहीं करने और हॉस्पिटल स्टाफ पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
खास बातें-
- राम मनोहर लोहिया संस्थान में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा.
- मृतक के परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप.
मरीज के परिजनों का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बाद वे मरीज को लेकर यहां आए थे, जहां डॉक्टरों ने कहा कि मरीज का ऑपरेशन करना पड़ सकता है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जो भी जरूरी सामान बताया गया, वे लेकर आए. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई. यहां तक कि उनके मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी, वह भी नहीं लगाई गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर और इमरजेंसी स्टाफ की लापरवाही से उनके मरीज की मौत हुई है.
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई. काफी समझा-बुझाकर पुलिस ने परिजनों और अस्पताल के बीच मामला शांत कराया. वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि मृतक मरीज के परिजनों के साथ किसी तरह की कोई अभद्रता नहीं की गई थी.