लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक की ओर से काकोरी क्षेत्र में लोगों को चिन्हित कर भोजन का वितरण किया गया और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. साथ ही इस मुश्किल दौर में समाज की सेवा के लिए तत्पर कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर, उनका उत्साहवर्धन भी किया.
कार्यवाह अनुज गुप्ता के अनुसार लखनऊ पश्चिम में अभी तक बड़ी संख्या में लोगों को भोजन के पैकेट और भूखे परिवारों को राशन के खाद सामग्री उपलब्ध कराई गई है. यह काम राम सिया जानकी गेस्ट हाउस बुद्धेश्वर से संचालित किया जा रहा है.
कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण घोषित हुए लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों के सामने जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती ने लोगों को भोजन देने का संकल्प लिया है. स्वयंसेवकों को लोगों तक भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.