ETV Bharat / state

लखनऊ: CPIM का कार्यालय खाली कराने को लेकर RRP ने सीएम योगी को भेजा पत्र

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:30 AM IST

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीपीआईएम का कार्यालय खाली कराने को राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. इतना ही नहीं पार्टी अध्यक्ष ने चेतावनी भी दी है कि अगर कार्यालय खाली नहीं हुआ तो राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी भी उसी राज्य संपत्ति में अपना कार्यालय खोलेगी.

सीएम योगी को भेजा गया पत्र.
सीएम योगी को भेजा गया पत्र.

लखनऊ: राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कार्यालय खाली कराने की मांग की है. अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने तर्क दिया है कि राज्य संपत्ति 10, विधानसभा मार्ग में कार्यालय के योग्य न होते हुए भी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कार्यालय बनाकर कब्जा जमाये हुए है, जबकि प्रदेश में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को इस जगह पर कार्यालय देने का प्रावधान है. इसी के तहत पूर्व में राज्य की संपत्ति 10, विधानसभा मार्ग भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को कार्यालय के लिए जगह दी गई थी.यह पार्टी अब प्रदेश की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल नहीं रह गई है. इस स्थिति में भी पार्टी प्रदेश में पंजीकृत कार्यालय न होने के बावजूद राज्य की संपत्ति कार्यालय के रूप में कब्जा जमाये हुए है.

सीएम योगी को भेजा गया पत्र.
सीएम योगी को भेजा गया पत्र.

सीएम योगी को लिखा पत्र
इसे लेकर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने कहा कि मंत्री, विधायक आदि योग्य न रह जाने पर उन्हें मिली हुई राज्य संपत्ति खाली कराने का प्रावधान है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में योग्य न रह जाने पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से भी कार्यालय खाली कराया जाना चाहिए. उसे जनहित में अस्पताल आदि के उपयोग में लाना चाहिए. अगर प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी को भी विधानसभा मार्ग में कार्यालय दिया जाए. वजह है कि राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से पंजीकृत राजनीतिक दल है. ऐसे में उसे लखनऊ में कार्यालय मिलना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि राज्य की संपत्ति 10, विधानसभा मार्ग से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) हटाकर जनहित कार्य में उपयोग किया जाए, नहीं तो राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी को भी यहां कार्यालय बनाने की अनुमति दी जाए. इससे पार्टी जनहित में कार्य कर सके.
'कम्युनिस्ट पार्टी करती है समाज में जहर घोलने का काम'
अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी न सिर्फ समाज में जहर घोलने का काम करती है, बल्कि उसके आदर्श भी विदेशी हैं. पूरी दुनिया में कहीं ऐसा उदाहरण नहीं मिलता है जहां किसी विदेशी को आदर्श मानकर सत्ता की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी होती हो. अब कम्युनिस्ट पार्टी का बहिष्कार करके उत्तर प्रदेश से खदेड़ने का संकल्प लिया गया है. पहले चरण में इसका लखनऊ स्थित कार्यालय खाली करवाया जाएगा, अगर पार्टी खाली करने में आनाकानी करेगी तो राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी 10 विधानसभा मार्ग पर ही अपना कार्यालय खोल देगी. सरकरी संपत्ति अगर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के लिए है तो फिर यह संपत्ति सभी के लिए है.

लखनऊ: राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कार्यालय खाली कराने की मांग की है. अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने तर्क दिया है कि राज्य संपत्ति 10, विधानसभा मार्ग में कार्यालय के योग्य न होते हुए भी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कार्यालय बनाकर कब्जा जमाये हुए है, जबकि प्रदेश में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को इस जगह पर कार्यालय देने का प्रावधान है. इसी के तहत पूर्व में राज्य की संपत्ति 10, विधानसभा मार्ग भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को कार्यालय के लिए जगह दी गई थी.यह पार्टी अब प्रदेश की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल नहीं रह गई है. इस स्थिति में भी पार्टी प्रदेश में पंजीकृत कार्यालय न होने के बावजूद राज्य की संपत्ति कार्यालय के रूप में कब्जा जमाये हुए है.

सीएम योगी को भेजा गया पत्र.
सीएम योगी को भेजा गया पत्र.

सीएम योगी को लिखा पत्र
इसे लेकर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने कहा कि मंत्री, विधायक आदि योग्य न रह जाने पर उन्हें मिली हुई राज्य संपत्ति खाली कराने का प्रावधान है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में योग्य न रह जाने पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से भी कार्यालय खाली कराया जाना चाहिए. उसे जनहित में अस्पताल आदि के उपयोग में लाना चाहिए. अगर प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी को भी विधानसभा मार्ग में कार्यालय दिया जाए. वजह है कि राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से पंजीकृत राजनीतिक दल है. ऐसे में उसे लखनऊ में कार्यालय मिलना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि राज्य की संपत्ति 10, विधानसभा मार्ग से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) हटाकर जनहित कार्य में उपयोग किया जाए, नहीं तो राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी को भी यहां कार्यालय बनाने की अनुमति दी जाए. इससे पार्टी जनहित में कार्य कर सके.
'कम्युनिस्ट पार्टी करती है समाज में जहर घोलने का काम'
अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी न सिर्फ समाज में जहर घोलने का काम करती है, बल्कि उसके आदर्श भी विदेशी हैं. पूरी दुनिया में कहीं ऐसा उदाहरण नहीं मिलता है जहां किसी विदेशी को आदर्श मानकर सत्ता की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी होती हो. अब कम्युनिस्ट पार्टी का बहिष्कार करके उत्तर प्रदेश से खदेड़ने का संकल्प लिया गया है. पहले चरण में इसका लखनऊ स्थित कार्यालय खाली करवाया जाएगा, अगर पार्टी खाली करने में आनाकानी करेगी तो राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी 10 विधानसभा मार्ग पर ही अपना कार्यालय खोल देगी. सरकरी संपत्ति अगर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के लिए है तो फिर यह संपत्ति सभी के लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.