लखनऊ: मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है. यहां से मंगलवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली ट्रेन से एक महिला यात्री का पैर फिसल गया. इससे पहले कि वह प्लेटफार्म और बोगी के बीच खाली हिस्से में फंस पाती,उससे पहले ही चींख सुनकर मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला सिपाही ने महिला यात्री को खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई. यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
-
आज नई-दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस में मेरी सहेली बूथ पर तैनात कांस्टेबल विनीता कुमारी द्वारा एक महिला यात्री जो चढ़ते समय गिर गई को सुरक्षित बचाते हुए यात्री के जीवनरक्षा की गई -यह उनके द्वारा किया जीवन रक्षा का द्वितीय कार्य है-गौरवांवित लखनऊ मंडल @GM_NRly @RailMinIndia pic.twitter.com/qQgb3T3P6A
— DRM/LKO/NR (@drmlko25) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज नई-दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस में मेरी सहेली बूथ पर तैनात कांस्टेबल विनीता कुमारी द्वारा एक महिला यात्री जो चढ़ते समय गिर गई को सुरक्षित बचाते हुए यात्री के जीवनरक्षा की गई -यह उनके द्वारा किया जीवन रक्षा का द्वितीय कार्य है-गौरवांवित लखनऊ मंडल @GM_NRly @RailMinIndia pic.twitter.com/qQgb3T3P6A
— DRM/LKO/NR (@drmlko25) February 23, 2021आज नई-दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस में मेरी सहेली बूथ पर तैनात कांस्टेबल विनीता कुमारी द्वारा एक महिला यात्री जो चढ़ते समय गिर गई को सुरक्षित बचाते हुए यात्री के जीवनरक्षा की गई -यह उनके द्वारा किया जीवन रक्षा का द्वितीय कार्य है-गौरवांवित लखनऊ मंडल @GM_NRly @RailMinIndia pic.twitter.com/qQgb3T3P6A
— DRM/LKO/NR (@drmlko25) February 23, 2021
इस तरह बचाई महिला यात्री की जान
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का रेलवे सुरक्षा बल निरंतर अपनी रेल सेवाओं के साथ जनसेवा कार्यो में भी अपनी भूमिका निभाता है. मंगलवार को लखनऊ से चलकर नई-दिल्ली जाने वाली 02419 गोमती एक्सप्रेस पर एक महिला यात्री (युवती) ने चलती गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास किया. संतुलन न बना पाने के कारण वह लड़की प्लेटफार्म पर गिर गई. उसी समय ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी विनीता कुमारी की नजर उस लड़की पर पड़ी. उन्होंने साहस का परिचय देते हुए चलती गाड़ी के साथ घिसटती हुई लड़की को सकुशल बचा लिया. बता दें कि विनीता कुमारी ने इसके पूर्व भी अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए बीते माह चार जनवरी को एक महिला यात्री के जीवन की रक्षा की थी, जिसके लिए मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने उन्हें पुरुस्कृत भी किया था.