ETV Bharat / state

फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से कर रहे थे वसूली, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:18 AM IST

ट्रेनों में फर्जी टीटीई बनकर वसूली करने वाले दो व्यक्तियों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से दो मोबाइल और 6910 रुपए बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

म

लखनऊ. ट्रेनों में फर्जी टीटीई बनकर वसूली करने वाले दो व्यक्तियों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से दो मोबाइल और 6910 रुपए बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा (Sanjeev Kumar Sinha) ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम (GRP in-charge Inspector Navratna Gautam) के साथ मिलकर अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को 22418 महामना एक्सप्रेस में बरेली से जैसे ही ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई, दो व्यक्ति एस-04 बोगी में संदिग्ध नजर आए. थोड़ी देर तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई तो पता चला कि वे यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम वसूली कर रहे हैं. इसके बाद अपनी पूरी टीम को सक्रिय किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और यात्रियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपी राजीव कुमार पांडेय मुगलसराय चंदौली का रहने वाला है. दूसरा आरोपी विशाल सिकंदरपुर अंबेडकरनगर का निवासी है. कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल सुरजीत प्रताप सिंह व कृष्णानंद राम, कांस्टेबल अभिषेक यादव, विष्णु कुमार त्रिपाठी और तिलक शामिल रहे.

निरस्त रहेगी बरौनी-नई दिल्ली : बरौनी स्टेशन पर नई लूप लाइन बनाने की वजह से दो से पांच दिसंबर तक बरौनी से नई दिल्ली वाया लखनऊ की ट्रेनें दोनों दिशाओं से निरस्त रहेंगी. बरौनी से चलने वाली ट्रेन (02563) चार से आठ दिसंबर तक और नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन (02565) नई दिल्ली से पांच से नौ दिसंबर तक निरस्त रहेंगी .

लखनऊ. ट्रेनों में फर्जी टीटीई बनकर वसूली करने वाले दो व्यक्तियों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से दो मोबाइल और 6910 रुपए बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा (Sanjeev Kumar Sinha) ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम (GRP in-charge Inspector Navratna Gautam) के साथ मिलकर अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को 22418 महामना एक्सप्रेस में बरेली से जैसे ही ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई, दो व्यक्ति एस-04 बोगी में संदिग्ध नजर आए. थोड़ी देर तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई तो पता चला कि वे यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम वसूली कर रहे हैं. इसके बाद अपनी पूरी टीम को सक्रिय किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और यात्रियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपी राजीव कुमार पांडेय मुगलसराय चंदौली का रहने वाला है. दूसरा आरोपी विशाल सिकंदरपुर अंबेडकरनगर का निवासी है. कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल सुरजीत प्रताप सिंह व कृष्णानंद राम, कांस्टेबल अभिषेक यादव, विष्णु कुमार त्रिपाठी और तिलक शामिल रहे.

निरस्त रहेगी बरौनी-नई दिल्ली : बरौनी स्टेशन पर नई लूप लाइन बनाने की वजह से दो से पांच दिसंबर तक बरौनी से नई दिल्ली वाया लखनऊ की ट्रेनें दोनों दिशाओं से निरस्त रहेंगी. बरौनी से चलने वाली ट्रेन (02563) चार से आठ दिसंबर तक और नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन (02565) नई दिल्ली से पांच से नौ दिसंबर तक निरस्त रहेंगी .

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ व पंचकुला की तर्ज पर विकसित होगी मोहान रोड योजना, ये है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.