ETV Bharat / state

मरम्मत कार्य के लिए बदला ट्रेनों का रूट, जानिए क्या है शेड्यूल

वीरागंना लक्ष्मी बाई जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक कर दिये जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:25 AM IST

ो

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मी बाई जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर वाशेबुल एप्रेन के मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक कर दिये जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

- ओखा से 20 और 27 अगस्त, तीन, 10 और 17 सितम्बर को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

- सूरत से 25 अगस्त, एक, आठ ,15, और 22 सितम्बर को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

- अहमदाबाद से 25 अगस्त, एक, आठ, 15 और 22 सितम्बर को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

- दरभंगा से 21, 28 अगस्त, चार 11 और 18 सितम्बर को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना के रास्ते चलायी जायेगी.

- ग्वालियर से 21 अगस्त से 24 सितम्बर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग ग्वालियर-डाबरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

- बरौनी से 20 अगस्त से 23 सितम्बर तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-डाबरा-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

- छपरा से 20 व 29 अगस्त, पांच, 12 और 19 सितम्बर को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.- गोविन्दपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित प्रयागराज जं.-मानिकपुर-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 और 31 अगस्त, सात, 14 और 21 सितम्बर को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बीना-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-गोविन्दपुरी-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित बीना-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर जं. के रास्ते चलायी जायेगी.


संशोधित समय से चलेगी ट्रेन : रेलवे प्रशासन जनता की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, चांदलोडिया एवं वीरमगाम स्टेशनों पर 15045/15046 ओखा-गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस के समय में निम्नवत संशोधन किया है.
- गोरखपुर से 17 अगस्त से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 17.40 बजे पहुंचकर 17.50 बजे छूटेगी और चांदलोडिया स्टेशन पर 18.08 बजे पहुंचकर 18.10 बजे छूटेगी. वीरमगाम स्टेशन पर 18.58 बजे पहुंचकर 19.00 बजे छूटेगी.
- ओखा से 20 अगस्त से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 08.15 बजे पहुंचकर 08.25 बजे छूटेगी.

यह भी पढ़ें : AMU में एमए एडमिशन में धांधली के आरोप, काउंसलिंग के आखिरी दिन दाखिले की दूसरी लिस्ट जारी

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मी बाई जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर वाशेबुल एप्रेन के मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक कर दिये जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

- ओखा से 20 और 27 अगस्त, तीन, 10 और 17 सितम्बर को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

- सूरत से 25 अगस्त, एक, आठ ,15, और 22 सितम्बर को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

- अहमदाबाद से 25 अगस्त, एक, आठ, 15 और 22 सितम्बर को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

- दरभंगा से 21, 28 अगस्त, चार 11 और 18 सितम्बर को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना के रास्ते चलायी जायेगी.

- ग्वालियर से 21 अगस्त से 24 सितम्बर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग ग्वालियर-डाबरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

- बरौनी से 20 अगस्त से 23 सितम्बर तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-डाबरा-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

- छपरा से 20 व 29 अगस्त, पांच, 12 और 19 सितम्बर को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.- गोविन्दपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित प्रयागराज जं.-मानिकपुर-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 और 31 अगस्त, सात, 14 और 21 सितम्बर को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बीना-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-गोविन्दपुरी-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित बीना-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर जं. के रास्ते चलायी जायेगी.


संशोधित समय से चलेगी ट्रेन : रेलवे प्रशासन जनता की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, चांदलोडिया एवं वीरमगाम स्टेशनों पर 15045/15046 ओखा-गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस के समय में निम्नवत संशोधन किया है.
- गोरखपुर से 17 अगस्त से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 17.40 बजे पहुंचकर 17.50 बजे छूटेगी और चांदलोडिया स्टेशन पर 18.08 बजे पहुंचकर 18.10 बजे छूटेगी. वीरमगाम स्टेशन पर 18.58 बजे पहुंचकर 19.00 बजे छूटेगी.
- ओखा से 20 अगस्त से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 08.15 बजे पहुंचकर 08.25 बजे छूटेगी.

यह भी पढ़ें : AMU में एमए एडमिशन में धांधली के आरोप, काउंसलिंग के आखिरी दिन दाखिले की दूसरी लिस्ट जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.