ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बदला रहेगा राजधानी लखनऊ का रूट, इधर से जा सकेंगे वाहन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त को लखनऊ में रिहर्सल के मद्देनजर यातायात डायवर्सन रहेगा. विधानसभा पर झंडारोहण के लिए 13 अगस्त को रिहर्सल और 15 अगस्त को कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:38 PM IST

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस समरोह-2023 के अवसर पर शहर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर की यातायात मार्ग को परिवर्तित किया है. 13 अगस्त को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रमों और रिहर्सल के मध्य नजर यातायात पुलिस की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसमें विधानसभा पर झंडारोहण के लिए 13 अगस्त को सुबह रिहर्सल और 15 अगस्त को सुबह कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इसमें विधानभवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल बापू भवन चौराहा और हजरतगंज चौराहा के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. वहीं इसी दौरान अन्य रास्तों से निकलना पड़ेगा.

स्वतंत्रता दिवस पर बदला रहेगा यातायात.
स्वतंत्रता दिवस पर बदला रहेगा यातायात.


यातायात पुलिस के मुताबिक विधानसभा पर होने वाले झंडा रोहण कार्यक्रम को लेकर रविवार को नौ बजे और 15 अगस्त की सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा. 15 अगस्त को मुख्य मार्च पास्ट और तेरह अगस्त को मार्च पास्ट पूर्वाभ्यास के अवसर पर मार्ग डायवर्जन निम्नवत रहेगा. इस दौरान विधान भवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा तथा हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.


चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसें, कामर्शियल और बडे़ वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. इसी तरह चारबाग से स्टेशन रोड गुरु गोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन कैसरबाग/सदर कैंट होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. महानगर, निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसें, कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे. यह वाहन बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर जा सकेंगे.


कैसरबाग, वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा कैंट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से वाहन, रोडवेज बसें यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा, एड्स समेत कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस समरोह-2023 के अवसर पर शहर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर की यातायात मार्ग को परिवर्तित किया है. 13 अगस्त को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रमों और रिहर्सल के मध्य नजर यातायात पुलिस की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसमें विधानसभा पर झंडारोहण के लिए 13 अगस्त को सुबह रिहर्सल और 15 अगस्त को सुबह कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इसमें विधानभवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल बापू भवन चौराहा और हजरतगंज चौराहा के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. वहीं इसी दौरान अन्य रास्तों से निकलना पड़ेगा.

स्वतंत्रता दिवस पर बदला रहेगा यातायात.
स्वतंत्रता दिवस पर बदला रहेगा यातायात.


यातायात पुलिस के मुताबिक विधानसभा पर होने वाले झंडा रोहण कार्यक्रम को लेकर रविवार को नौ बजे और 15 अगस्त की सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा. 15 अगस्त को मुख्य मार्च पास्ट और तेरह अगस्त को मार्च पास्ट पूर्वाभ्यास के अवसर पर मार्ग डायवर्जन निम्नवत रहेगा. इस दौरान विधान भवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा तथा हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.


चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसें, कामर्शियल और बडे़ वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. इसी तरह चारबाग से स्टेशन रोड गुरु गोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन कैसरबाग/सदर कैंट होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. महानगर, निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसें, कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे. यह वाहन बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर जा सकेंगे.


कैसरबाग, वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा कैंट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से वाहन, रोडवेज बसें यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा, एड्स समेत कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.