ETV Bharat / state

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन, 1 अक्टूबर से नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू

भारी वाहनों के लिए लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन (Route Diversion for heavy vehicles) किया गया है. ये डायवर्जन एक अक्टूबर से एलीवेटेड रोड निर्माण का कार्य (Elevated road construction work) पूरा होने तक लागू रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 8:27 AM IST

लखनऊ: राजधानी से कानपुर तक बन रहे एलीवेटेड रोड से दोनों शहरों के बीच 3 घंटे का रास्ता 35 मिनट तक सिमट कर रह जायेगा. इस एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य (Elevated road construction work) की वजह से ये तीन घंटे का रास्ता रोजाना छह से सात घंटों में पूरा हो रहा है. यही वजह है कि कानपुर और लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के डायवर्जन को लेकर कई अहम फैसले किए हैं.

भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन
भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन

डीसीपी लखनऊ ने ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक कर एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा होने तक भारी वाहनों के डायवर्जन (Route Diversion for heavy vehicles on Lucknow Kanpur Express Way) का फैसला लिया गया. यह आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया. डीसीपी ट्रैफिक का डायवर्जन का आदेश रविवार ( 1अक्टूबर) से लागू होगा और निर्माण कार्य पूरा होने तक जारी रहेगा.

Route Diversion for heavy vehicles on Lucknow Kanpur Express Way
डीसीपी ट्रैफिक का डायवर्जन का आदेश रविवार ( 1अक्टूबर) से लागू होगा
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर डाइवर्जन:
  • झांसी और दिल्ली रोड से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर देहात के भोगनीपुर से घाटमपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो चौडगरा, फतेहपुर, लालगंज, रायबरेली, बछरांवा मोहनलालगंज होकर लखनऊ की तरफ जाएंगे.
  • झांसी और दिल्ली रोड से आने वाले सभी भारी वाहनों को कानपुर के रमादेवी चौराहे से चौडगरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा. ये भारी वाहन फतेहपुर, लालगंज, रायबरेली, बछरांवा, मोहनलालगंज होकर लखनऊ जायेंगे.
  • हमीरपुर के कबरई रोड से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर के घाटमपुर से डायवर्ट कर दिया जायेगा. ये चौडगरा, फतेहपुर, लालगंज रायबरेली, बछरांवा और फिर मोहनलालगंज होकर लखनऊ की तरफ जायेंगे.
  • कानपुर से उन्नाव आने वाले भारी वाहनों को उन्नाव के दही चौकी से डायवर्ट कर दिया जायेगा. ये वाहन पुरवा मोड़, मौरांवा, गुरुबक्शगंज, बछरांवा, मोहनलालगंज होकर लखनऊ की तरफ जा सकेगें.
  • दिल्ली-आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ आ सकेंगे.
  • बाराबंकी से कानपुर जाने वाले भारी वाहन हैदरगढ़ होकर जायेंगे.
  • सीतापुर से कानपुर जाने वाले भिठौली क्रॉसिंग से आईआईएम, मोहान रोड होते हुए अजगैन-सफीपुर से जायेंगे.
    भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन
    भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन

ये भी पढ़ें- समाज कल्याण विभाग राज्यमंत्री के पीआरओ से ठगी, साइबर क्रिमिनल से खाते से निकाले 1.20 लाख रुपये

लखनऊ: राजधानी से कानपुर तक बन रहे एलीवेटेड रोड से दोनों शहरों के बीच 3 घंटे का रास्ता 35 मिनट तक सिमट कर रह जायेगा. इस एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य (Elevated road construction work) की वजह से ये तीन घंटे का रास्ता रोजाना छह से सात घंटों में पूरा हो रहा है. यही वजह है कि कानपुर और लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के डायवर्जन को लेकर कई अहम फैसले किए हैं.

भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन
भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन

डीसीपी लखनऊ ने ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक कर एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा होने तक भारी वाहनों के डायवर्जन (Route Diversion for heavy vehicles on Lucknow Kanpur Express Way) का फैसला लिया गया. यह आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया. डीसीपी ट्रैफिक का डायवर्जन का आदेश रविवार ( 1अक्टूबर) से लागू होगा और निर्माण कार्य पूरा होने तक जारी रहेगा.

Route Diversion for heavy vehicles on Lucknow Kanpur Express Way
डीसीपी ट्रैफिक का डायवर्जन का आदेश रविवार ( 1अक्टूबर) से लागू होगा
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर डाइवर्जन:
  • झांसी और दिल्ली रोड से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर देहात के भोगनीपुर से घाटमपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो चौडगरा, फतेहपुर, लालगंज, रायबरेली, बछरांवा मोहनलालगंज होकर लखनऊ की तरफ जाएंगे.
  • झांसी और दिल्ली रोड से आने वाले सभी भारी वाहनों को कानपुर के रमादेवी चौराहे से चौडगरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा. ये भारी वाहन फतेहपुर, लालगंज, रायबरेली, बछरांवा, मोहनलालगंज होकर लखनऊ जायेंगे.
  • हमीरपुर के कबरई रोड से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर के घाटमपुर से डायवर्ट कर दिया जायेगा. ये चौडगरा, फतेहपुर, लालगंज रायबरेली, बछरांवा और फिर मोहनलालगंज होकर लखनऊ की तरफ जायेंगे.
  • कानपुर से उन्नाव आने वाले भारी वाहनों को उन्नाव के दही चौकी से डायवर्ट कर दिया जायेगा. ये वाहन पुरवा मोड़, मौरांवा, गुरुबक्शगंज, बछरांवा, मोहनलालगंज होकर लखनऊ की तरफ जा सकेगें.
  • दिल्ली-आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ आ सकेंगे.
  • बाराबंकी से कानपुर जाने वाले भारी वाहन हैदरगढ़ होकर जायेंगे.
  • सीतापुर से कानपुर जाने वाले भिठौली क्रॉसिंग से आईआईएम, मोहान रोड होते हुए अजगैन-सफीपुर से जायेंगे.
    भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन
    भारी वाहनों के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन

ये भी पढ़ें- समाज कल्याण विभाग राज्यमंत्री के पीआरओ से ठगी, साइबर क्रिमिनल से खाते से निकाले 1.20 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.