ETV Bharat / state

Exhibition In Lucknow: सीएसआईआर एनबीआरआई में गुलाब और ग्लेडियोलस प्रदर्शनी शुरू

राजधानी लखनऊ में सीएसआईआर-एनबीआरआई ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ वनस्पति उद्यान के केंद्रीय लॉन में किया. इसमें गुलाब और ग्लैडिओलस की कई किस्मों को प्रदर्शित किया गया.

Exhibition In Lucknow
Exhibition In Lucknow
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:49 AM IST

लखनऊ: सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा दो दिवसीय गुलाब और ग्लैडिओलस प्रदर्शनी का शुभारम्भ वनस्पति उद्यान के केंद्रीय लॉन में शनिवार से किया गया. प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शकों के लिए 26 रनिंग चैलेंज ट्रॉफियां सहित 19 वर्ग (A से R) और 125 खंड हैं. इस प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभाग, स्वायत्त निकाय, व्यक्तिगत उत्पादक, महिलाएं, नर्सरियों के लोग एवं मालियों से विभिन्न वर्गों में प्रतिभागिता के लिए 50 प्रदर्शकों से कुल 329 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं.

एनबीआरआई द्वारा प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण के रूप में एक विशेष पवेलियन को भी लगाया गया है. इसमें संस्थान के गुलाब एवं ग्लेडियोलस के संग्रह की चुनिंदा किस्मों को विभिन्न वर्गों एवं कट फ्लावर्स के रूप में प्रदर्शित किया गया है. इसके साथ-साथ ग्लेडियोलस एवं गुलाब की कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी को भी अलग से प्रदर्शित किया जा रहा है. आमजन इस पवेलियन में गुलाब की विभिन्न रंगों एवं रूपों की चुनिंदा किस्मों को (75 किस्में गमलों में एवं 90 किस्में फूलदान में) देख सकते हैं.

इसके अलावा, सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा विकसित विभिन्न हर्बल उत्पादों, सूक्ष्मजैविक प्रौद्योगिकी आदि को जन-मानस के लिए अवलोकनार्थ रखा गया है. प्रदर्शनी में आम जन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए औषधीय पौधों का उपयोग, पौधे व पर्यावरण प्रदूषण, बोन्साई पौधों, संकटग्रस्त एवं कैक्टस पौधों आदि पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. संस्थान में स्थापित पौधे एवं प्रदूषण विषयक पर्यावरण सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा आम जन में पौधों के द्वारा प्रदूषण प्रबंधन के लिए एक जागरूकता कार्नर भी लगाया गया है.

यह प्रदर्शनी जनता के अवलोकनार्थ 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रही. 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी. पुरस्कार वितरण समारोह 22 जनवरी 2023 को सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा. इसमें डॉ. राधा रंगराजन, निदेशक, वै.अ.अ.प. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ, डॉ. भास्कर नारायण निदेशक, वै.औ.अ.प. भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान लखनऊ मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं इन्द्रजीत सिंह, आईएएस नगर आयुक्त, जिला लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे.

यह भी पढ़ें: UPSSSC : अवर अभियंता व उप वास्तुविद के पदों पर भर्ती के लिए परिणाम जारी, 2571 अभ्यर्थी योग्य पाए गए

लखनऊ: सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा दो दिवसीय गुलाब और ग्लैडिओलस प्रदर्शनी का शुभारम्भ वनस्पति उद्यान के केंद्रीय लॉन में शनिवार से किया गया. प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शकों के लिए 26 रनिंग चैलेंज ट्रॉफियां सहित 19 वर्ग (A से R) और 125 खंड हैं. इस प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभाग, स्वायत्त निकाय, व्यक्तिगत उत्पादक, महिलाएं, नर्सरियों के लोग एवं मालियों से विभिन्न वर्गों में प्रतिभागिता के लिए 50 प्रदर्शकों से कुल 329 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं.

एनबीआरआई द्वारा प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण के रूप में एक विशेष पवेलियन को भी लगाया गया है. इसमें संस्थान के गुलाब एवं ग्लेडियोलस के संग्रह की चुनिंदा किस्मों को विभिन्न वर्गों एवं कट फ्लावर्स के रूप में प्रदर्शित किया गया है. इसके साथ-साथ ग्लेडियोलस एवं गुलाब की कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी को भी अलग से प्रदर्शित किया जा रहा है. आमजन इस पवेलियन में गुलाब की विभिन्न रंगों एवं रूपों की चुनिंदा किस्मों को (75 किस्में गमलों में एवं 90 किस्में फूलदान में) देख सकते हैं.

इसके अलावा, सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा विकसित विभिन्न हर्बल उत्पादों, सूक्ष्मजैविक प्रौद्योगिकी आदि को जन-मानस के लिए अवलोकनार्थ रखा गया है. प्रदर्शनी में आम जन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए औषधीय पौधों का उपयोग, पौधे व पर्यावरण प्रदूषण, बोन्साई पौधों, संकटग्रस्त एवं कैक्टस पौधों आदि पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. संस्थान में स्थापित पौधे एवं प्रदूषण विषयक पर्यावरण सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा आम जन में पौधों के द्वारा प्रदूषण प्रबंधन के लिए एक जागरूकता कार्नर भी लगाया गया है.

यह प्रदर्शनी जनता के अवलोकनार्थ 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रही. 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी. पुरस्कार वितरण समारोह 22 जनवरी 2023 को सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा. इसमें डॉ. राधा रंगराजन, निदेशक, वै.अ.अ.प. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ, डॉ. भास्कर नारायण निदेशक, वै.औ.अ.प. भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान लखनऊ मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं इन्द्रजीत सिंह, आईएएस नगर आयुक्त, जिला लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे.

यह भी पढ़ें: UPSSSC : अवर अभियंता व उप वास्तुविद के पदों पर भर्ती के लिए परिणाम जारी, 2571 अभ्यर्थी योग्य पाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.