ETV Bharat / state

लखनऊ में रूपकृति कला शिविर शुरू, जानें किसकी याद में हुआ आयोजन

लखनऊ में रूपकृति ओपन आर्ट स्पेस के तत्वावधान में 2 दिवसीय कला शिविर का शुभारंभ वास्तुकला एवं योजना संकाय में हुआ. शिविर में दोनों संस्थाओं के शिक्षक, छात्र, कला शिविर के सभी प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य कला प्रेमी उपस्थित रहे. 8 फरवरी को वास्तुकला और योजना संकाय में कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 12:30 PM IST

लखनऊ: रूपकृति ओपन आर्ट स्पेस के तत्वावधान में शनिवार से 2 दिवसीय कला शिविर का शुभारंभ वास्तुकला एवं योजना संकाय में किया गया. शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर और कैनवस पर हस्ताक्षर कर किया. शिविर में वास्तुकला एवं योजना संकाय की प्राचार्य और अधिष्ठाता डॉ. वंदना सहगल, वास्तुकला एवं योजना संकाय विभागाध्यक्षक्ष प्रो. राजीव कक्कड़, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अधिष्ठाता प्रो. आलोक कुशवाहा अतिथि के रूप में शामिल रहे. इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के शिक्षक, छात्र, कला शिविर के सभी प्रतिभागी युवा कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

'युवाओं को करेंगे प्रोत्साहित'

कला शिविर के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह कला शिविर युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समकालीन कला से विधिवत जोड़ेने की शुरुआत है. रूपकृति ओपेन आर्ट स्पेस की स्थापना युवा छायाचित्रकार जलज यादव की स्मृति में की जा रही है.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

शिविर में आमंत्रित कलाकार

शिविर के आमंत्रित कलाकारों में युवा कलाकार नई दिल्ली से गोपाल सामंत्री, मध्यप्रदेश से सुनील यादव, राम डोंगरे, अंशु पंचोली, उत्तर प्रदेश से संजय बनौदा, रत्नप्रिया कांत, अम्बरीष मिश्रा ने अपने कलाकृतियों को इस शिविर में भेजा है. साथ ही उत्तर प्रदेश के नौ कलाकार अभिषेक पाल, ऋषभ राज, अक्षय, शिवम शुक्ला, आरती सिंह, विष्णु केसरी, अनस सुल्तान, नौसीन जेहरा और रवि कांत सोनी भी इस 2 दिवसीय शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

अतिथियों ने व्यक्त किए विचार

शिविर में सभी ने युवा छायाचित्रकार जलज यादव को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी. संकाय के प्राचार्य और अधिष्ठाता डॉ. वंदना सहगल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित होनी चाहिए. इससे अधिक से अधिक लोग कला से जुड़ सकेंगे. संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कक्कड़ ने अपने संबोधन में कला एवं वास्तुकला दोनों के समान गुणों को विशेष तौर से उल्लेखित किया. कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य और अधिष्ठाता आलोक कुमार कुशवाहा ने इस प्रकार के आयोजन के लिए अपना सहयोग एवं सहभागिता सदैव देने की मंशा जाहिर की.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

दिया धन्यवाद दिया

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और जलज यादव के बड़े भाई चित्रकार धीरज यादव ने आए हुए समस्त अतिथियों, कलाकारों, कला प्रेमियों का आभार जताया. बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी एवं कलाकारों का सम्मान 8 फरवरी को वास्तुकला एवं योजना संकाय में होगा.

लखनऊ: रूपकृति ओपन आर्ट स्पेस के तत्वावधान में शनिवार से 2 दिवसीय कला शिविर का शुभारंभ वास्तुकला एवं योजना संकाय में किया गया. शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर और कैनवस पर हस्ताक्षर कर किया. शिविर में वास्तुकला एवं योजना संकाय की प्राचार्य और अधिष्ठाता डॉ. वंदना सहगल, वास्तुकला एवं योजना संकाय विभागाध्यक्षक्ष प्रो. राजीव कक्कड़, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अधिष्ठाता प्रो. आलोक कुशवाहा अतिथि के रूप में शामिल रहे. इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के शिक्षक, छात्र, कला शिविर के सभी प्रतिभागी युवा कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

'युवाओं को करेंगे प्रोत्साहित'

कला शिविर के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह कला शिविर युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समकालीन कला से विधिवत जोड़ेने की शुरुआत है. रूपकृति ओपेन आर्ट स्पेस की स्थापना युवा छायाचित्रकार जलज यादव की स्मृति में की जा रही है.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

शिविर में आमंत्रित कलाकार

शिविर के आमंत्रित कलाकारों में युवा कलाकार नई दिल्ली से गोपाल सामंत्री, मध्यप्रदेश से सुनील यादव, राम डोंगरे, अंशु पंचोली, उत्तर प्रदेश से संजय बनौदा, रत्नप्रिया कांत, अम्बरीष मिश्रा ने अपने कलाकृतियों को इस शिविर में भेजा है. साथ ही उत्तर प्रदेश के नौ कलाकार अभिषेक पाल, ऋषभ राज, अक्षय, शिवम शुक्ला, आरती सिंह, विष्णु केसरी, अनस सुल्तान, नौसीन जेहरा और रवि कांत सोनी भी इस 2 दिवसीय शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

अतिथियों ने व्यक्त किए विचार

शिविर में सभी ने युवा छायाचित्रकार जलज यादव को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी. संकाय के प्राचार्य और अधिष्ठाता डॉ. वंदना सहगल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित होनी चाहिए. इससे अधिक से अधिक लोग कला से जुड़ सकेंगे. संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कक्कड़ ने अपने संबोधन में कला एवं वास्तुकला दोनों के समान गुणों को विशेष तौर से उल्लेखित किया. कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य और अधिष्ठाता आलोक कुमार कुशवाहा ने इस प्रकार के आयोजन के लिए अपना सहयोग एवं सहभागिता सदैव देने की मंशा जाहिर की.

प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित
प्रतिभागी युवा कलाकार और अन्य गणमान्य कला प्रेमी उपस्थित

दिया धन्यवाद दिया

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और जलज यादव के बड़े भाई चित्रकार धीरज यादव ने आए हुए समस्त अतिथियों, कलाकारों, कला प्रेमियों का आभार जताया. बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी एवं कलाकारों का सम्मान 8 फरवरी को वास्तुकला एवं योजना संकाय में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.