रामपुर: जिले के मानपुर ओझा गांव का श्मशान घाट जर्जर होने की वजह से गांव के लोगों में आक्रोश है. शमशान घाट जर्जर होने की वजह से इसकी शिकायत वहां के लोगों ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख से की और जिलाधिकारी से भी की, लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई. अभी कुछ दिन पहले अंतिम संस्कार के वक्त ऊपर से लिंटर का एक टुकड़ा गिरा था.
मुरादनगर की तरह यहां पर भी हो सकता है बड़ा हादसा
श्मशान घाट की हालत काफी जर्जर है. जहां अंतिम संस्कार किया जाता है. वहां के लोगों का कहना है मुरादनगर की तरह यहां पर भी कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इतनी खस्ता हालत होने के बाद भी जिला प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.
रामपुर की तहसील बिलासपुर के मानपुर ओझा गांव में बने श्मशान घाट की हालत काफी जर्जर है. जिस कारण से वहां के लोगों में काफी आक्रोश है. कई बार शिकायत के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई है. वहीं मानपुर ओझा गांव निवासी मिहिर ने बताया कि श्मशानघाट बहुत ही जर्जर हालत में है. अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर एक अंतिम संस्कार किया जा रहा था कि ऊपर से लिंटर से टुकड़ा नीचे गिर गया था. जिस से हादसा होते-होते बच गया था. इसकी शिकायत हमने राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, जिलाधिकारी और एसडीएम से की थी. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.