ETV Bharat / state

रोजगार मेले में शामिल हुए 500 युवा - लखनऊ रोजगार मेला

राजधानी लखनऊ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें 500 युवाओं ने हिस्सा लिया.

युवाओं को मिला रोजगार
युवाओं को मिला रोजगार
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:54 PM IST

लखनऊ: युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके इसके लिए राजधानी में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. राजधानी के लाल बाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित इस मेले में 500 युवाओं ने हिस्सा लिया. रोजगार मेले में अपना पंजीकरण कराने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होने लगी. रोजगार मेले के दौरान कंपनी ने युवाओं का साक्षात्कार लिया. जो देर शाम तक चलता रहा.

यह भी पढ़ें: यूपी में 8,37,970 पटरी दुकानदारों ने योजना में करवाया पंजीकरण

मेले में एक कंपनी ने लिया साक्षात्कार

अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि बुधवार को लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें एक कंपनी ने अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया. सुबह 10:00 बजे से मेले का आयोजन किया गया था. सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने लगी. इसमें इंटर पास 18 से 30 साल के बीच पुरुष वर्ग को नौकरी का मौका दिया गया.

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज बनाएगा पर्सनल लॉ बोर्ड, अहम मीटिंग में हुआ फैसला

10 हजार तक मिलेगा वेतन

अभ्यर्थियों को 6 माह के प्रशिक्षण की अवधि में 6 हजार व उसके बाद 9500 से 10000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. रोजगार मेले में शेरविन बीपीओ सर्विस लिमिटेड कंपनी में टेलीकॉलर (सीएम हेल्पलाइन 1076) के लिए भर्तियां की गईं. जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में हम लोग एक वृहद रोजगार मेला भी प्लान कर रहे हैं. इस मेले में 50 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इस मेले में अभ्यर्थियों को काफी मौके मिलेंगे. यह मेला व्यापक प्रचार-प्रसार विभाग की ओर से कराया जाएगा.

लखनऊ: युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके इसके लिए राजधानी में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. राजधानी के लाल बाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित इस मेले में 500 युवाओं ने हिस्सा लिया. रोजगार मेले में अपना पंजीकरण कराने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होने लगी. रोजगार मेले के दौरान कंपनी ने युवाओं का साक्षात्कार लिया. जो देर शाम तक चलता रहा.

यह भी पढ़ें: यूपी में 8,37,970 पटरी दुकानदारों ने योजना में करवाया पंजीकरण

मेले में एक कंपनी ने लिया साक्षात्कार

अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि बुधवार को लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें एक कंपनी ने अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया. सुबह 10:00 बजे से मेले का आयोजन किया गया था. सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने लगी. इसमें इंटर पास 18 से 30 साल के बीच पुरुष वर्ग को नौकरी का मौका दिया गया.

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज बनाएगा पर्सनल लॉ बोर्ड, अहम मीटिंग में हुआ फैसला

10 हजार तक मिलेगा वेतन

अभ्यर्थियों को 6 माह के प्रशिक्षण की अवधि में 6 हजार व उसके बाद 9500 से 10000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. रोजगार मेले में शेरविन बीपीओ सर्विस लिमिटेड कंपनी में टेलीकॉलर (सीएम हेल्पलाइन 1076) के लिए भर्तियां की गईं. जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में हम लोग एक वृहद रोजगार मेला भी प्लान कर रहे हैं. इस मेले में 50 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इस मेले में अभ्यर्थियों को काफी मौके मिलेंगे. यह मेला व्यापक प्रचार-प्रसार विभाग की ओर से कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.