ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने 28 नवंबर को नहीं निकालेगी रोजगार रैली, जानिए क्या है कारण... - राज्यसभा सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रस्तावित रोजगार गारंटी रैली (Rojgar Guarantee Rally) को स्थगित कर दिया है. आप की ओर से रोजगार गारंटी रैली 28 नवंबर को प्रस्तावित थी. आप के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी दी.

संजय सिंह.
संजय सिंह.
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:49 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 28 नवंबर को प्रस्तावित रोजगार गारंटी रैली (Rojgar Guarantee Rally) स्थगित कर दी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ओर से गुरुवार देर रात जारी सूचना में कहा गया है कि 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लाखों की संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी रैली की अनुमति देने में असमर्थता जताई गई है. उन्होंने साफ कहा कि वह युवाओं की परीक्षा में बाधा नहीं बनेंगे. इन परिस्थितियों में रोजगार गारंटी रैली को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि रैली की अगली तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 : रमाबाई अंबेडकर मैदान में 28 को होगी 'रोजगार गारंटी रैली', सीएम केजरीवाल करेंगे संबोधित


आप की ओर से रमाबाई आंबेडकर मैदान में 28 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे रोजगार गारंटी रैली आयोजित करने की घोषणा की गई थी. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना था. इस रैली के माध्यम से पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार की गारंटी दिए जाने की घोषणा की गई थी. साथ ही, युवाओं से गारंटी कार्ड भरवाया जाना था. इसके लिए प्रदेश भर में अभियान की भी शुरुआत कर दी गई थी, लेकिन परीक्षा और प्रशासन की असमर्थता को देखते हुए अब इस रैली को आगे कराने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें-PM Modi UP Visit : बुंदेलखंड को पीएम मोदी देंगे अरबों की सौगात

उल्लेखनीय है कि रोजगार गारंटी रैली के लिए सांसद संजय स‍िंह ने सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर देहात व कानपुर नगर के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी ली थी. वहीं, द‍िल्‍ली के व‍िधायक द‍िलीप पांडेय को गाज‍ियाबाद, गौतमबुद्धनगर व हापुड़, वंशराज दुबे को अमेठी व प्रतापगढ़, व‍िनय पटेल को बाराबंकी, अंबेडकरनगर, ब्रि‍ज कुमारी को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्‍ती, पुष्‍पेंद्र श्रीवास्‍तव को बांदा व च‍ित्रकूट, नीलम यादव को बस्‍ती, महराजगंज व संतकबीरनगर का रैली प्रभारी बनाया गया था.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. संजय सिंह प्रदेश सरकार की कमियों को उजागर कर आगामी चुनाव में जनता को रिझाने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही वह सपा, कांग्रेस और विपक्षियों पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 28 नवंबर को प्रस्तावित रोजगार गारंटी रैली (Rojgar Guarantee Rally) स्थगित कर दी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ओर से गुरुवार देर रात जारी सूचना में कहा गया है कि 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लाखों की संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी रैली की अनुमति देने में असमर्थता जताई गई है. उन्होंने साफ कहा कि वह युवाओं की परीक्षा में बाधा नहीं बनेंगे. इन परिस्थितियों में रोजगार गारंटी रैली को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि रैली की अगली तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 : रमाबाई अंबेडकर मैदान में 28 को होगी 'रोजगार गारंटी रैली', सीएम केजरीवाल करेंगे संबोधित


आप की ओर से रमाबाई आंबेडकर मैदान में 28 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे रोजगार गारंटी रैली आयोजित करने की घोषणा की गई थी. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना था. इस रैली के माध्यम से पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार की गारंटी दिए जाने की घोषणा की गई थी. साथ ही, युवाओं से गारंटी कार्ड भरवाया जाना था. इसके लिए प्रदेश भर में अभियान की भी शुरुआत कर दी गई थी, लेकिन परीक्षा और प्रशासन की असमर्थता को देखते हुए अब इस रैली को आगे कराने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें-PM Modi UP Visit : बुंदेलखंड को पीएम मोदी देंगे अरबों की सौगात

उल्लेखनीय है कि रोजगार गारंटी रैली के लिए सांसद संजय स‍िंह ने सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर देहात व कानपुर नगर के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी ली थी. वहीं, द‍िल्‍ली के व‍िधायक द‍िलीप पांडेय को गाज‍ियाबाद, गौतमबुद्धनगर व हापुड़, वंशराज दुबे को अमेठी व प्रतापगढ़, व‍िनय पटेल को बाराबंकी, अंबेडकरनगर, ब्रि‍ज कुमारी को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्‍ती, पुष्‍पेंद्र श्रीवास्‍तव को बांदा व च‍ित्रकूट, नीलम यादव को बस्‍ती, महराजगंज व संतकबीरनगर का रैली प्रभारी बनाया गया था.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. संजय सिंह प्रदेश सरकार की कमियों को उजागर कर आगामी चुनाव में जनता को रिझाने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही वह सपा, कांग्रेस और विपक्षियों पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.