ETV Bharat / state

छाती के आर-पार हुई रॉड, मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया

शुक्रवार को छाती के आर-पार रॉड (Rod crossed the chest) के मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया (KGMU doctors successfully operated patient).

Etv Bharat
KGMU छाती के आर पार रॉड केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया छाती के आर पार हुई रॉड Rod crossed the chest King Georges Medical University किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 7:39 AM IST

लखनऊ: शुक्रवार को केजीएमयू (King George's Medical University) के डॉक्टरों ने छाती के आर-पार धंसी लोहे की मोटी रॉड (Rod crossed the chest) ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है. अयोध्या के पास बस हादसे में घायल क्लीनर की छाती में लोहे की मोटी रॉड आर-पार हो गई थी. फेफड़े और उसकी दीवार फट गई थी. तित्ली और आंतें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं. खून से लथपथ हालत में युवक को पुलिस केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया था.

छाती के आर-पार रॉड के मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया.
छाती के आर-पार रॉड वाले मरीज का सफल ऑपरेशन
कौशांबी निवासी रज्जन बस में कंडक्टर (सह चालक) हैं. बस 22 जून को सुबह 2:15 बजे अयोध्या के पास थी. तभी एक ट्रक से बस की टक्कर हो गई. इसमें कंडक्टर रज्जन की छाती में लोहे की मोटी रॉड धंस गई थी. इसकी वजह से रक्तस्राव होने लगा. आनन-फानन पुलिस व बस सवार उसे लेकर अयोध्या के बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज मुहैया कराया. मरीज की हालत गंभीर बताकर अयोध्या जिला अस्तपाल रेफर कर दिया. अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को ट्रॉमा सेंटर ले जाने की सलाह दी.
छाती के आर-पार रॉड के मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया.
केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया

खून से लथपथ हाल में मरीज को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उनको देखा. जरूरी जांचें कराई. ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. मरीज बेहोश हो चुका था. सांस लेने में तकलीफ थी. शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी कम था. डॉक्टरों ने तुंरत ऑपरेशन करने की सलाह दी.

तीन घंटे चला ऑपरेशन: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉ. नरेंद्र कुमार और डॉ. समीर मिश्र का कहना है कि जांच में पता चला कि मरीज के फेफड़े व उसकी दीवार (डायफ्रॉम) फट चुकी है. तिल्ली, आंत समेत दूसरे अंगों को गंभीर नुकसान हुआ है. खून भी काफी बह गया था. ऑपरेशन (KGMU doctors successfully operated patient) के दौरान मरीज को दो यूनिट खून चढ़ाया गया. तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज की रॉड निकाली गई. क्षतिग्रस्त अंगों को दुरुस्त किया गया.

ये भी पढ़ें- Crime News: चाकू से गोदकर लखनऊ में युवक की हत्या

लखनऊ: शुक्रवार को केजीएमयू (King George's Medical University) के डॉक्टरों ने छाती के आर-पार धंसी लोहे की मोटी रॉड (Rod crossed the chest) ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है. अयोध्या के पास बस हादसे में घायल क्लीनर की छाती में लोहे की मोटी रॉड आर-पार हो गई थी. फेफड़े और उसकी दीवार फट गई थी. तित्ली और आंतें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं. खून से लथपथ हालत में युवक को पुलिस केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया था.

छाती के आर-पार रॉड के मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया.
छाती के आर-पार रॉड वाले मरीज का सफल ऑपरेशन
कौशांबी निवासी रज्जन बस में कंडक्टर (सह चालक) हैं. बस 22 जून को सुबह 2:15 बजे अयोध्या के पास थी. तभी एक ट्रक से बस की टक्कर हो गई. इसमें कंडक्टर रज्जन की छाती में लोहे की मोटी रॉड धंस गई थी. इसकी वजह से रक्तस्राव होने लगा. आनन-फानन पुलिस व बस सवार उसे लेकर अयोध्या के बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज मुहैया कराया. मरीज की हालत गंभीर बताकर अयोध्या जिला अस्तपाल रेफर कर दिया. अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को ट्रॉमा सेंटर ले जाने की सलाह दी.
छाती के आर-पार रॉड के मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया.
केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया

खून से लथपथ हाल में मरीज को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उनको देखा. जरूरी जांचें कराई. ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. मरीज बेहोश हो चुका था. सांस लेने में तकलीफ थी. शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी कम था. डॉक्टरों ने तुंरत ऑपरेशन करने की सलाह दी.

तीन घंटे चला ऑपरेशन: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉ. नरेंद्र कुमार और डॉ. समीर मिश्र का कहना है कि जांच में पता चला कि मरीज के फेफड़े व उसकी दीवार (डायफ्रॉम) फट चुकी है. तिल्ली, आंत समेत दूसरे अंगों को गंभीर नुकसान हुआ है. खून भी काफी बह गया था. ऑपरेशन (KGMU doctors successfully operated patient) के दौरान मरीज को दो यूनिट खून चढ़ाया गया. तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज की रॉड निकाली गई. क्षतिग्रस्त अंगों को दुरुस्त किया गया.

ये भी पढ़ें- Crime News: चाकू से गोदकर लखनऊ में युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.