लखनऊ: सूबे की राजधानी में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सरोजनी नगर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने ज्वैलरी शोरूम के मालिक से जेवरात से भरा बैग लूट लिया. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए.
मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बगिया के सामने तपोवन नगर की है. यहां राम आसरे वर्मा की 'वर्मा ज्वेलरी' नाम से दुकान है. मंगलवार सुबह जब राम आसरे अपनी दुकान के पास पहुंचे, तभी बाइक से आए तीन बदमाशों ने उनके उपर फायरिंग की, इसके बाद राम आसरे वर्मा के हाथ से ज्वैलरी का बैग लूट लिया.
बदमाशों की हवाई फायरिंग से राम आसरे वर्मा दहशत में रोड पर ही गिर गए. इसके बाद बदमाश बेखौफ होकर बाइक से फरार हो गए. फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.