लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की गोरखपुर से लखनऊ आने वाली बसें बस्ती जाने के बजाय बाईपास से ही संचालित हो रही हैं. इसके चलते उन्हें अतिरिक्त टोल टैक्स का भी भुगतान करना पड़ रहा है. इससे परिवहन निगम को न सिर्फ घाटा हो रहा है, बल्कि बस्ती समेत आसपास से आने वाले यात्रियों को बड़ी दिक्कत भी हो रही है. हैदरगढ़ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए हैं.
हैदरगढ़ डिपो की लगभग तीन दर्जन बसें रोजाना गोरखपुर रूट पर वाया बस्ती होकर चलती हैं. इनमें से दो बसों को बाईपास होकर संचालित करने के आदेश दिए गए हैं. दो बसों की आड़ में परिवहन निगम की ज्यादातर बसें बाईपास होकर दौड़ रही हैं जबकि बस्ती में प्रतिदिन सैकड़ों यात्री बसों की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना कर रहे हैं. बाईपास होकर आने से बसों को एक अतिरिक्त टोल टैक्स भी चुकाना पड़ रहा है. इससे ना सिर्फ लोड फैक्टर पर असर हो रहा है बल्कि यात्रियों को दिक्कतें भी हो रही हैं. बसों की कमी से सहालग में यात्रियों की दिक्कतों में इजाफा हुआ है.
बता दें, इन दिनों सड़कों पर परिवहन निगम की काफी कम बसें नजर आ रही हैं. इसका फायदा डग्गामार बस संचालक उठा रहे हैं. तमाम निगम की ओर से बसें बुकिंग पर चल रही हैं. सहालग में भेजी जा रही हैं, जबकि बसें न होने से रोजाना यात्रियों को काफी दिक्कतों का हर रूट पर सामना करना पड़ रहा है. इसका सीधा फायदा डग्गामार बस संचालकों को हो रहा है.
यह भी पढ़ें : अब ट्रेनों के पहियों से नहीं लगेगी आग, लखनऊ जंक्शन पर लगेगा हॉट एक्सेल और हॉट बॉक्स डिटेक्टर