ETV Bharat / state

कुंभ मेले के दौरान खरीदी गईं बसें मरम्मत के अभाव में हो रहीं कबाड़, रोडवेज का पास नहीं कुशल मैकेनिक

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े से यूरो 2 और यूरो 4 बसों की मरम्मत के लिए कुशल मैकेनिक नहीं हैं. ऐसे में कुंभ मेले के दौरान खरीदी गईं 500 यूरो-4 मॉडल की बसों के इंजन रिपेयर नहीं हो पा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:15 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े से यूरो 2 और यूरो 4 बसों की विदाई हो रही है और नई बसें यूरो सिक्स मॉडल की खरीदी जा रही हैं. इसके साथ ही परिवहन निगम के सामने बड़ी समस्या यह खड़ी हो रही है कि कार्यशाला में मैकेनिक यूरो 4 और यूरो 6 बसों को दुरुस्त कर पाने में कुशल नहीं हैं. ऐसे में कुंभ मेले में खरीदी गईं 500 यूरो-4 मॉडल की बसों के इंजन की मरम्मत के लिए मैकेनिक ही नहीं हैं. ऐसे में बसों के इंजन में खराबी आने पर बाहर के मैकेनिकों से इंजन को दुरुस्त कराया जा रहा है. कई बार बसें मैकेनिक के अभाव में डिपो में ही खड़ी रह जाती हैं और सड़क पर यात्रियों को बसों के इंतजार में इधर-उधर भटकना पड़ता है. कई बसें मैकेनिकों के अभाव में कंडम होने लगी हैं.

रोडवेज का पास नहीं कुशल मैकेनिक.
रोडवेज का पास नहीं कुशल मैकेनिक.






परिवहन निगम में बसों की मरम्मत के लिए एक्सपर्ट मैकेनिकों की कमी है. बाहर से आईटीआई पास मैकेनिकों को बसों की मरम्मत के लिए रखा गया है, लेकिन अत्याधुनिक बसों के इंजन के आगे आईटीआई छात्र इंजन की खराबी को दूर करने में खुद को एक्सपर्ट साबित नहीं कर पा रहे हैं. एक्सपर्ट मैकेनिकों की भर्ती नहीं होने से बसों की खराबी को खुद की कार्यशाला के बजाय बाहर दुरुस्त कराना पड़ रहा है.

बसों की मरम्मत के लिए आउटसोर्सिंग से भर्ती किए गए आईटीआई कर्मियों से हर महीने वेतन से कटौती की जा रही हैं. यह कटौती इसलिए की जा रही है कि बसों की मरम्मत के मद में बजट कम मिला है. इसी बजट से हर आईटीआई कर्मियों को वेतन दिए जाने का टारगेट फिक्स किया गया है. हर माह आईटीआई कर्मियों से डेढ़ हजार से लेकर ढाई हजार तक की कटौती की जा रही है.




यह भी पढ़ें : Murder in Bijnor: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सोते समय गला घोंटकर मार डाला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े से यूरो 2 और यूरो 4 बसों की विदाई हो रही है और नई बसें यूरो सिक्स मॉडल की खरीदी जा रही हैं. इसके साथ ही परिवहन निगम के सामने बड़ी समस्या यह खड़ी हो रही है कि कार्यशाला में मैकेनिक यूरो 4 और यूरो 6 बसों को दुरुस्त कर पाने में कुशल नहीं हैं. ऐसे में कुंभ मेले में खरीदी गईं 500 यूरो-4 मॉडल की बसों के इंजन की मरम्मत के लिए मैकेनिक ही नहीं हैं. ऐसे में बसों के इंजन में खराबी आने पर बाहर के मैकेनिकों से इंजन को दुरुस्त कराया जा रहा है. कई बार बसें मैकेनिक के अभाव में डिपो में ही खड़ी रह जाती हैं और सड़क पर यात्रियों को बसों के इंतजार में इधर-उधर भटकना पड़ता है. कई बसें मैकेनिकों के अभाव में कंडम होने लगी हैं.

रोडवेज का पास नहीं कुशल मैकेनिक.
रोडवेज का पास नहीं कुशल मैकेनिक.






परिवहन निगम में बसों की मरम्मत के लिए एक्सपर्ट मैकेनिकों की कमी है. बाहर से आईटीआई पास मैकेनिकों को बसों की मरम्मत के लिए रखा गया है, लेकिन अत्याधुनिक बसों के इंजन के आगे आईटीआई छात्र इंजन की खराबी को दूर करने में खुद को एक्सपर्ट साबित नहीं कर पा रहे हैं. एक्सपर्ट मैकेनिकों की भर्ती नहीं होने से बसों की खराबी को खुद की कार्यशाला के बजाय बाहर दुरुस्त कराना पड़ रहा है.

बसों की मरम्मत के लिए आउटसोर्सिंग से भर्ती किए गए आईटीआई कर्मियों से हर महीने वेतन से कटौती की जा रही हैं. यह कटौती इसलिए की जा रही है कि बसों की मरम्मत के मद में बजट कम मिला है. इसी बजट से हर आईटीआई कर्मियों को वेतन दिए जाने का टारगेट फिक्स किया गया है. हर माह आईटीआई कर्मियों से डेढ़ हजार से लेकर ढाई हजार तक की कटौती की जा रही है.




यह भी पढ़ें : Murder in Bijnor: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सोते समय गला घोंटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.