लखनऊः महंगाई के इस दौर में सफर के दौरान अगर यात्रियों के समय के साथ पैसे की बचत हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. ट्रेन की तुलना में बसों का किराया वैसे ज्यादा है, लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का निर्माण होने से लखनऊ से गाजीपुर के बीच यात्रा करने वालों के लिए वरदान साबित होगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बसों के संचालन जल्द शुरू किए जाने की योजना है, इससे यात्रियों की जेब पर कम भार पड़ेगा और समय की बचत होगी. अगले साल तक इस एक्सप्रेस वे पर बसों के संचालन की उम्मीद जताई जा रही है.
गौरतलब है कि वर्तमान में लखनऊ से आजमगढ़ वाया अयोध्या की दूरी 302 किमी और प्रति व्यक्ति किराया 534 रुपये है. इसी तरह से लखनऊ से आजमगढ़ वाया सुलतानपुर की दूरी 285 किमी और किराया 500 रुपये है. आलमबाग से गाजीपुर की दूरी 355 किमी और किराया 500 रुपये है. पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे पर बसों का संचालन शुरू होने के बाद इन सभी रूटों पर दूरी 30 से 50 किमी तक दूरी और किराया 20 से 50 रुपये तक कम होने का अनुमान है. इसके साथ ही सफर में लगने वाला समय भी एक से ढाई घंटे तक कम हाे जाएगा. रोडवेज की लखनऊ से गाजीपुर के लिए अभी तक मात्र एक बस ही चलती है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने यूपी को दी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, कहा- पहले यूपी के मुख्यमंत्रियों के घर तक ही सीमित था विकास
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद परिवहन निगम के अधिकारी टकटकी लगाए देख रहे हैं. इस रूट पर बसों का संचालन शुरू होने से जहां रोडवेज का आय बढ़ जाएगी, वहीं अधिक से अधिक यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा. इससे पहले आगरा एक्सप्रेस वे शुरू होने से आगरा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर में लगने वाले समय और किराए में कमी हुई थी. परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस के अनुसार परिवहन निगम मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद रूट और किराया निर्धारित किए जाने का सर्वे शुरू होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था. ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा. पीएम मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी.