लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अंतर्जनपदीय बस सेवाओं के बाद अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन शुरू कर रहा है. राजस्थान और हरियाणा के लिए अब लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से यात्री बस पकड़ सकेंगे. राजस्थान के लिए दोपहर में वातानुकूलित जनरथ बस और शाम को साधारण बस रवाना की जाएगी. वहीं हरियाणा के गुड़गांव तक रोडवेज बसों का संचालन दो दिन बाद से करेगा. इससे पहले गुरुवार से दिल्ली के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया था.
तीन अंतरराज्यीय बस सेवा को मंजूरी
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के कारण रोडवेज बसें काफी प्रभावित हुई थीं. हालांकि 1 जून से अंतर्जनपदीय बस सेवा का संचालन शुरू हो गया था जिससे यात्रियों के साथ ही रोडवेज को कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन इसलिए शुरू नहीं किया गया था क्योंकि सभी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे. उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद अब 11 सितंबर से दिल्ली के बाद राजस्थान और हरियाणा के लिए भी रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन शुरू करने का फैसला ले लिया गया है. उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवाओं का संचालन शुरू होने से अब रोडवेज की आमदनी बढ़ने की पूरी उम्मीद है. ज्यादातर यात्री दिल्ली के लिए बसों से सफर करते हैं.
ऑनलाइन बुकिंग शुरू
अभी तक यह बस सेवाएं बंद थीं, लेकिन अब लोग बस से दिल्ली जा सकेंगे. लखनऊ से राजस्थान जाने वालों की भी काफी संख्या रहती है ऐसे में अब जयपुर तक लोगों का सफर आसान होगा. उत्तर प्रदेश से हरियाणा की बसों की शुरुआत तो शुक्रवार से हो जाएगी, लेकिन लखनऊ से दो दिन बाद गुड़गांव के लिए बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. हालांकि इन दोनों ही राज्यों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने ऑनलाइन सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है.
शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे आलमबाग बस स्टेशन से जयपुर के लिए एसी जनरथ बस रवाना की जाएगी. इसका किराया 1168 रुपये तय किया गया है. इसके अलावा चारबाग डिपो की साधारण बस भी आलमबाग बस स्टेशन से रवाना की जाएगी.
-डीके गर्ग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, आलमबाग डिपो
शाम छह बजे साधारण बस जयपुर के लिए भेजी जाएगी. बस का किराया ₹630 तय किया गया है. इसके अलावा शाम सात बजे वॉल्वो बस राजस्थान के लिए शुरू होगी इसका किराया 1552 रुपये निर्धारित है. यात्री शुक्रवार से साधारण बस, एसी जनरथ बस और लग्जरी वॉल्वो बस में अपनी सीटें बुक करा कर यात्रा कर सकेंगे.
- अमरनाथ सहाय, क्षेत्रीय प्रबंधक, चारबाग डिपो के सहायक