ETV Bharat / state

बताए गए ट्रैफिक नियम, प्रतिभागियों को दिलाई गई शपथ

लखनऊ में फिटनेस सेंटर में ट्रक ऑपरेटर यूनियन और वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ रामफेर द्विवेदी ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए पारस्परिक संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला.

सड़क सुरक्षा नियमों पर डाला प्रकाश
सड़क सुरक्षा नियमों पर डाला प्रकाश
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 9:15 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय के फिटनेस सेंटर में ट्रक ऑपरेटर यूनियन और वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अपर परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्र ने भारी वाहनों का प्रयोग करते समय ओवरलोडिंग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही अपर परिवहन आयुक्त ने समस्त प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई.

अधिकारियों ने दी जानकारी

संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए पारस्परिक संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती युवा वर्ग की संख्या को सोचनीय बताते हुए नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने और वैध चालन अनुज्ञप्ति होने पर ही वाहन का उपयोग सड़क पर करने की आवश्यकता बताई. संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विदिशा सिंह ने गलत साइड से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की.

आज कराया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण

कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी प्रवर्तन संजय तिवारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव यात्री कर अधिकारी योगेंद्र यादव, आशुतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे. इस क्रम में 31 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों और चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा.

लखनऊ: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय के फिटनेस सेंटर में ट्रक ऑपरेटर यूनियन और वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अपर परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्र ने भारी वाहनों का प्रयोग करते समय ओवरलोडिंग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही अपर परिवहन आयुक्त ने समस्त प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई.

अधिकारियों ने दी जानकारी

संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए पारस्परिक संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती युवा वर्ग की संख्या को सोचनीय बताते हुए नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने और वैध चालन अनुज्ञप्ति होने पर ही वाहन का उपयोग सड़क पर करने की आवश्यकता बताई. संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विदिशा सिंह ने गलत साइड से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की.

आज कराया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण

कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी प्रवर्तन संजय तिवारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव यात्री कर अधिकारी योगेंद्र यादव, आशुतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे. इस क्रम में 31 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों और चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.