ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाएं रोकने को चलेगा विशेष अभियान, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास एक उच्चस्तरीय बैठक कर सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं. इसके लिए प्रत्येक दिन और सप्ताह की कार्ययोजना बनाई जाए.

सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों के संबंध में बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ.
सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों के संबंध में बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:11 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली जनहानि को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ एक माह तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. यह अभियान प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री इस अभियान की शुरुआत 21 जनवरी को करेंगे. सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से प्रारम्भ होकर 20 फरवरी तक चलेगा. परिवहन विभाग एवं गृह विभाग संयुक्त रूप से इस अभियान के नोडल विभाग होंगे.


मुख्यमंत्री ने की सड़क सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 19 जनवरी अपने सरकारी आवास एक उच्चस्तरीय बैठक कर सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं. अभियान के लिए प्रत्येक दिन और सप्ताह की कार्ययोजना बनाई जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अपने-अपने जनपदों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम संचालित करें. सड़क सुरक्षा अभियान के शुरुआती कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए.

सड़क सुरक्षा में तकनीक के प्रयोग पर दिया बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग, रोड इंजीनियरिंग, इमरजेंसी सेवा, प्रवर्तन कार्यों पर विशेष फोकस किया जाए. सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए. अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर सड़क सुरक्षा के प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना लागू करें. सीएम ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियों, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई आदि को दुर्घटना रोकने के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

'रोड मार्किंग हो और साईन बोर्ड लगाएं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी सड़क निर्माण एजेंसियां समस्त जनपदों में ब्लैक स्पाॅट, क्षतिग्रस्त पुल और पुलियों का स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें सही कराएं. अवैध कट बंद कराएं, शहरी क्षेत्रों में मार्गों पर रोड मार्किंग और साइन बोर्ड लगाएं.


'ओवर स्पीड और रॉन्ग साइड चलने वालों पर लगे रोक'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल वाहनों, यात्री वाहनों और ट्रैक्टर ट्राॅलियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही ओवर स्पीड, राॅन्ग साइड और ड्रंकेन ड्राइविंग रोकने के लिए कहा. सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति को निकटतम ट्राॅमा सेंटर या अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए.

'108 एम्बुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम हो कम'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 108 एम्बुलेंस सेवा के रिस्पाॅन्स टाइम को कम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे खड़े वाहनों और अवैध ढाबों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए. स्पीड ब्रेकर मानकों के अनुसार बनें. उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें. मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों और चालकों की फिटनेस को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

'एक्स्प्रेस-वे पर हो सजग पेट्रोलिंग'
उन्होंने एक्सप्रेस-वेज़ और राज्य मार्गों पर निर्धारित मानकों से अधिक गति से चलने वाले वाहनों की सजग पेट्रोलिंग की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोगों में सड़क सुरक्षा का भाव और जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अभियान के दौरान प्रचार-प्रसार की आवश्यक कार्यवाही की जाए. ट्रैफिक के सामान्य नियमों की जानकारी और अनुपालन से बड़ी संख्या में दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.इसलिए सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के सम्बन्ध में आम नागरिक को जागरूक किया जाना आवश्यक है.इस सम्बन्ध में उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य संचार माध्यमों द्वारा जागरूकता उत्पन्न किए जाने की बात कही.

'सड़क सुरक्षा के अच्छे हों स्लोगन'
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा व जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों से एन.सी.सी.कैडेट्स, एन.एस.एस., स्काउट्स एण्ड गाइड्स, स्वयंसेवी संगठनों आदि को जोड़ा जाए.सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अच्छे व प्रभावी स्लोगंस तैयार कर लोगों तक प्रेषित किए जाएं.

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने दी जानकारी
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों व कार्यक्रमों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी .मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतीकरण के उपरान्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली जनहानि को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ एक माह तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. यह अभियान प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री इस अभियान की शुरुआत 21 जनवरी को करेंगे. सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से प्रारम्भ होकर 20 फरवरी तक चलेगा. परिवहन विभाग एवं गृह विभाग संयुक्त रूप से इस अभियान के नोडल विभाग होंगे.


मुख्यमंत्री ने की सड़क सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 19 जनवरी अपने सरकारी आवास एक उच्चस्तरीय बैठक कर सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं. अभियान के लिए प्रत्येक दिन और सप्ताह की कार्ययोजना बनाई जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अपने-अपने जनपदों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम संचालित करें. सड़क सुरक्षा अभियान के शुरुआती कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए.

सड़क सुरक्षा में तकनीक के प्रयोग पर दिया बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग, रोड इंजीनियरिंग, इमरजेंसी सेवा, प्रवर्तन कार्यों पर विशेष फोकस किया जाए. सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए. अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर सड़क सुरक्षा के प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना लागू करें. सीएम ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियों, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई आदि को दुर्घटना रोकने के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

'रोड मार्किंग हो और साईन बोर्ड लगाएं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी सड़क निर्माण एजेंसियां समस्त जनपदों में ब्लैक स्पाॅट, क्षतिग्रस्त पुल और पुलियों का स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें सही कराएं. अवैध कट बंद कराएं, शहरी क्षेत्रों में मार्गों पर रोड मार्किंग और साइन बोर्ड लगाएं.


'ओवर स्पीड और रॉन्ग साइड चलने वालों पर लगे रोक'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल वाहनों, यात्री वाहनों और ट्रैक्टर ट्राॅलियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही ओवर स्पीड, राॅन्ग साइड और ड्रंकेन ड्राइविंग रोकने के लिए कहा. सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति को निकटतम ट्राॅमा सेंटर या अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए.

'108 एम्बुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम हो कम'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 108 एम्बुलेंस सेवा के रिस्पाॅन्स टाइम को कम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे खड़े वाहनों और अवैध ढाबों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए. स्पीड ब्रेकर मानकों के अनुसार बनें. उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें. मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों और चालकों की फिटनेस को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

'एक्स्प्रेस-वे पर हो सजग पेट्रोलिंग'
उन्होंने एक्सप्रेस-वेज़ और राज्य मार्गों पर निर्धारित मानकों से अधिक गति से चलने वाले वाहनों की सजग पेट्रोलिंग की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोगों में सड़क सुरक्षा का भाव और जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अभियान के दौरान प्रचार-प्रसार की आवश्यक कार्यवाही की जाए. ट्रैफिक के सामान्य नियमों की जानकारी और अनुपालन से बड़ी संख्या में दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.इसलिए सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के सम्बन्ध में आम नागरिक को जागरूक किया जाना आवश्यक है.इस सम्बन्ध में उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य संचार माध्यमों द्वारा जागरूकता उत्पन्न किए जाने की बात कही.

'सड़क सुरक्षा के अच्छे हों स्लोगन'
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा व जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों से एन.सी.सी.कैडेट्स, एन.एस.एस., स्काउट्स एण्ड गाइड्स, स्वयंसेवी संगठनों आदि को जोड़ा जाए.सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अच्छे व प्रभावी स्लोगंस तैयार कर लोगों तक प्रेषित किए जाएं.

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने दी जानकारी
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों व कार्यक्रमों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी .मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतीकरण के उपरान्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.