ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ : वित्त मंत्री ने वाहन चलाते समय लापरवाही न करने की दी सलाह - महिला पुलिसकर्मियों ने जागरुकता रैली भी निकाली

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ (Road Safety Fortnight inaugurated) किया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने जागरुकता रैली भी निकाली. रैली को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 4:51 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया. 15 से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. परिवहन विभाग की तरफ से सड़क पर अभियान चलाया जाएगा. पहले दिन यातायात विभाग की तरफ से महिला पुलिसकर्मियों ने जागरूकता रैली भी निकाली. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई. सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई. खासकर दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर गंभीर मंथन किया गया.




वर्ष 2022 में कुल 41,746 दुर्घटनाएं हुईं : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के पहले दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देर भली नारे को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है. इस मुहावरे को हमें अपने मन-मस्तिष्क में बिठा लेना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों और घायलों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता जाहिर करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 'मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत गम्भीर हैं. मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के प्रयास करने के निर्देश सड़क सुरक्षा की विभिन्न बैठकों के माध्यम से दिये हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में कुल 41,746 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 595 की मृत्यु और 28,541 घायल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के आंकड़ों में वृद्धि चिन्ता का कारण है. पिछले तीन वर्षों में औसत मृत्यु में कानपुर नगर सबसे ऊपर है. उसके बाद प्रयागराज और आगरा है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें. हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हम सभी दुर्घटनाओं के कारकों को भलीभांति जानते हैं. अगर हम लापरवाही करेंगे तो दुर्घटना के शिकार होंगे. उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी. कहा कि अगर हम वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे तो इसका सीधा सा मतलब है कि हम दुर्घटना को दावत दे रहे हैं.'



ईमानदारी से करें अपने कर्तव्य का निर्वहन : इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन विभाग वेंकटेश्वर लू ने कहा कि 'हम ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. टीम भावना से काम करें और कार्ययोजना बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जोड़ें. उन्होंने कहा कि कल्चरल टीम के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. इसके अलावा बैनर पोस्टर और अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को परिवहन विभाग जागरूक करने का काम करेगा. प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत 15 से 31 दिसम्बर तक परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है. इसमें परिवहन विभाग नोडल विभाग है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलायेगा और अपने-अपने विभाग के दायित्वों का भी पालन करेगा.' इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक यातायात ने कहा कि 'जीवन अमूल्य है. वाहन चलाते समय कभी भी शाॅर्टकट न अपनाएं. उन्होंने कहा कि जब तक कम्युनिटी में से कोई लीडर सामने नहीं आयेगा तब तक सड़क सुरक्षा अभियान मजबूत नहीं होगा. उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों केे पालन की अपील की.'




मौजूद रहे अधिकारी : कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आरटीओ आरपी द्विवेदी, आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी, एआरटीओ अमित राजन राय, एआरटीओ हिमांशु जैन, पीटीआई अनीता वर्मा, पीटीओ आभा त्रिपाठी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- प्राइवेट बैंक और महाजनों के बजाय सहकारी बैंकों में रुपये जमा करें किसान

यह भी पढ़ें : मां की याद में भाजपा विधायक ने शुरू की रसोई, बोले-यह मेरा सपना था

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया. 15 से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. परिवहन विभाग की तरफ से सड़क पर अभियान चलाया जाएगा. पहले दिन यातायात विभाग की तरफ से महिला पुलिसकर्मियों ने जागरूकता रैली भी निकाली. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई. सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई. खासकर दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर गंभीर मंथन किया गया.




वर्ष 2022 में कुल 41,746 दुर्घटनाएं हुईं : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के पहले दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देर भली नारे को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है. इस मुहावरे को हमें अपने मन-मस्तिष्क में बिठा लेना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों और घायलों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता जाहिर करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 'मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत गम्भीर हैं. मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के प्रयास करने के निर्देश सड़क सुरक्षा की विभिन्न बैठकों के माध्यम से दिये हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में कुल 41,746 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 595 की मृत्यु और 28,541 घायल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के आंकड़ों में वृद्धि चिन्ता का कारण है. पिछले तीन वर्षों में औसत मृत्यु में कानपुर नगर सबसे ऊपर है. उसके बाद प्रयागराज और आगरा है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें. हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हम सभी दुर्घटनाओं के कारकों को भलीभांति जानते हैं. अगर हम लापरवाही करेंगे तो दुर्घटना के शिकार होंगे. उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी. कहा कि अगर हम वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे तो इसका सीधा सा मतलब है कि हम दुर्घटना को दावत दे रहे हैं.'



ईमानदारी से करें अपने कर्तव्य का निर्वहन : इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन विभाग वेंकटेश्वर लू ने कहा कि 'हम ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. टीम भावना से काम करें और कार्ययोजना बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जोड़ें. उन्होंने कहा कि कल्चरल टीम के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. इसके अलावा बैनर पोस्टर और अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को परिवहन विभाग जागरूक करने का काम करेगा. प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत 15 से 31 दिसम्बर तक परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है. इसमें परिवहन विभाग नोडल विभाग है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलायेगा और अपने-अपने विभाग के दायित्वों का भी पालन करेगा.' इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक यातायात ने कहा कि 'जीवन अमूल्य है. वाहन चलाते समय कभी भी शाॅर्टकट न अपनाएं. उन्होंने कहा कि जब तक कम्युनिटी में से कोई लीडर सामने नहीं आयेगा तब तक सड़क सुरक्षा अभियान मजबूत नहीं होगा. उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों केे पालन की अपील की.'




मौजूद रहे अधिकारी : कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आरटीओ आरपी द्विवेदी, आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी, एआरटीओ अमित राजन राय, एआरटीओ हिमांशु जैन, पीटीआई अनीता वर्मा, पीटीओ आभा त्रिपाठी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- प्राइवेट बैंक और महाजनों के बजाय सहकारी बैंकों में रुपये जमा करें किसान

यह भी पढ़ें : मां की याद में भाजपा विधायक ने शुरू की रसोई, बोले-यह मेरा सपना था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.