ETV Bharat / state

यूपी दिवस: प्रदेश में बिछा सड़कों का जाल, विकास को मिल रही रफ्तार - योगी आदित्यनाथ की सरकार

लोक निर्माण विभाग प्रदेश में लगातार सड़कों का निर्माण कर रहा है. 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सत्ता आने के बाद इसमें तेजी देखी जा रही है. सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में जहां नई सड़कों को बनाने का काम हो रहा है, वहीं सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम भी कराया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का भी काम तेजी से चल रहा है.

लोक निर्माण विभाग ने बनाई रिकार्ड सड़कें.
लोक निर्माण विभाग ने बनाई रिकार्ड सड़कें.
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:40 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 12:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से सड़कों का बड़ा जाल बिछाया गया है और यह क्रम लगातार जारी भी है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में लोक निर्माण विभाग रिकॉर्ड संख्या में सड़कों को बनाने का काम कर रहा है.

लोक निर्माण विभाग ने बनाई सड़कें..

नई सड़कों के निर्माण से लेकर गड्डामुक्त अभियान जारी
एक तरफ जहां नई सड़कें प्रदेश भर में बनाई जा रही हैं, वहीं सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और सड़कों के चौड़ीकरण का अभियान भी तेजी से चल रहा हैं. साथ ही प्रदेश में ओवरब्रिज और पुलों का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. प्रदेश में सड़कों के फैल रहे इस विशाल नेटवर्क से विकास को भी तेजी से रफ्तार मिल रही है.

लोक निर्माण विभाग ने बनाई सड़कें
साल 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद से लोक निर्माण विभाग की तरफ से अब तक रिकॉर्ड संख्या में सड़कें बनाई जा रही हैं. लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल 2017 से अब तक प्रदेश भर में नई सड़कों का निर्माण 12,485 किलोमीटर किया गया है. सड़कों का निर्माण वार्षिक औसत के रूप में देखा जाए तो 3,329 किलोमीटर है. इसी तरह 1 अप्रैल 2017 से अब तक सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के अभियान के अंतर्गत अब तक 13,384 किलोमीटर का काम हुआ है. यह वार्षिक औसत 3,569 किलोमीटर है.


तीन लाख किमी सड़कें हुईं गड्डामुक्त
इसी तरह अप्रैल 2017 से लेकर अब तक प्रदेश भर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के चल रहे अभियान के अंतर्गत 3,31,554 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है. यह वार्षिक औसत के रूप में 88 हजार 414 किलोमीटर है. जबकि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2017 से लेकर अब तक 407 पुलों का निर्माण कराया गया है. इसका वार्षिक औसत 108 पुल निर्माण है.


प्रतिदिन इस प्रकार बन रही हैं सड़कें
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 9 किलोमीटर सड़कों का नव निर्माण किया जा रहा है. मतलब नई सड़कें बन रही हैं. इसी तरह 10 किलोमीटर प्रतिदिन सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है, जबकि प्रत्येक 3 दिन में एक सेतु का निर्माण पूरा किया जा रहा है.

तेजी से बन रहे हैं एक्सप्रेस-वे
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास विभाग की तरफ से तेजी से एक्सप्रेस-वे के निर्माण कराए जा रहे हैं. यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर भी बुंदेलखंड में बन रहा है, जो विकास की रफ्तार को और अधिक बढ़ाने का काम करेगा. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जिलों को जोड़ने का काम कर रही है. इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के अलावा डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण शामिल है.

सड़कों और एक्सप्रेस-वे के निर्माण से विकास को मिलेगी रफ्तार
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश लगातार तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है. सड़कों का बड़ा जाल प्रदेश भर में भाजपा सरकार बनने के बाद से किया जा रहा है, जिससे विकास और निवेश को रफ्तार मिल रही है. उत्तर प्रदेश में तेजी से एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है. इतने एक्सप्रेस-वे का निर्माण देश के किसी भी प्रदेश में नहीं हो रहा है जितना उत्तर प्रदेश में हो रहा है. निश्चित रूप से एक्सप्रेस-वे और सड़कों के फैल रहे नेटवर्क से यूपी के विकास को और अधिक रफ्तार मिलेगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से सड़कों का बड़ा जाल बिछाया गया है और यह क्रम लगातार जारी भी है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में लोक निर्माण विभाग रिकॉर्ड संख्या में सड़कों को बनाने का काम कर रहा है.

लोक निर्माण विभाग ने बनाई सड़कें..

नई सड़कों के निर्माण से लेकर गड्डामुक्त अभियान जारी
एक तरफ जहां नई सड़कें प्रदेश भर में बनाई जा रही हैं, वहीं सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और सड़कों के चौड़ीकरण का अभियान भी तेजी से चल रहा हैं. साथ ही प्रदेश में ओवरब्रिज और पुलों का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. प्रदेश में सड़कों के फैल रहे इस विशाल नेटवर्क से विकास को भी तेजी से रफ्तार मिल रही है.

लोक निर्माण विभाग ने बनाई सड़कें
साल 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद से लोक निर्माण विभाग की तरफ से अब तक रिकॉर्ड संख्या में सड़कें बनाई जा रही हैं. लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल 2017 से अब तक प्रदेश भर में नई सड़कों का निर्माण 12,485 किलोमीटर किया गया है. सड़कों का निर्माण वार्षिक औसत के रूप में देखा जाए तो 3,329 किलोमीटर है. इसी तरह 1 अप्रैल 2017 से अब तक सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के अभियान के अंतर्गत अब तक 13,384 किलोमीटर का काम हुआ है. यह वार्षिक औसत 3,569 किलोमीटर है.


तीन लाख किमी सड़कें हुईं गड्डामुक्त
इसी तरह अप्रैल 2017 से लेकर अब तक प्रदेश भर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के चल रहे अभियान के अंतर्गत 3,31,554 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है. यह वार्षिक औसत के रूप में 88 हजार 414 किलोमीटर है. जबकि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2017 से लेकर अब तक 407 पुलों का निर्माण कराया गया है. इसका वार्षिक औसत 108 पुल निर्माण है.


प्रतिदिन इस प्रकार बन रही हैं सड़कें
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 9 किलोमीटर सड़कों का नव निर्माण किया जा रहा है. मतलब नई सड़कें बन रही हैं. इसी तरह 10 किलोमीटर प्रतिदिन सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है, जबकि प्रत्येक 3 दिन में एक सेतु का निर्माण पूरा किया जा रहा है.

तेजी से बन रहे हैं एक्सप्रेस-वे
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास विभाग की तरफ से तेजी से एक्सप्रेस-वे के निर्माण कराए जा रहे हैं. यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर भी बुंदेलखंड में बन रहा है, जो विकास की रफ्तार को और अधिक बढ़ाने का काम करेगा. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जिलों को जोड़ने का काम कर रही है. इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के अलावा डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण शामिल है.

सड़कों और एक्सप्रेस-वे के निर्माण से विकास को मिलेगी रफ्तार
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश लगातार तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है. सड़कों का बड़ा जाल प्रदेश भर में भाजपा सरकार बनने के बाद से किया जा रहा है, जिससे विकास और निवेश को रफ्तार मिल रही है. उत्तर प्रदेश में तेजी से एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है. इतने एक्सप्रेस-वे का निर्माण देश के किसी भी प्रदेश में नहीं हो रहा है जितना उत्तर प्रदेश में हो रहा है. निश्चित रूप से एक्सप्रेस-वे और सड़कों के फैल रहे नेटवर्क से यूपी के विकास को और अधिक रफ्तार मिलेगी.

Last Updated : Jan 24, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.