ETV Bharat / state

लखनऊ: 40 लाख की लागत से बनी सड़क साल भर में खराब, लोगों ने की गांधीगिरी - Lucknow Faizullaganj road

यूपी की राजधानी लखनऊ में फैजुल्लागंज इलाके के गौरभीठ रोड की सड़क साल भर में ही खस्ताहाल हो गई. इसे दोबारा बनवाने के लिए बुधवार को स्थानीय निवासियों ने गांधीगिरी की.

लखनऊ में सड़कों का खस्ताहाल
लखनऊ में सड़कों का खस्ताहाल
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:09 PM IST

लखनऊ: जिले के फैजुल्लागंज इलाके के गौरभीठ रोड की सड़क साल भर में ही खस्ताहाल हो गयी. इसे बनवाने के लिए बुधवार को स्थानीय निवासियों ने गांधीगिरी की. बाल महिला सेवा संगठन की महामंत्री मीना पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने बीच सड़क पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही ढोल मजीरे की थाप पर 'रघुपति राघव राजा राम, सड़क ठीक करवा दो हे भगवान' भजन गाया.

बाल महिला सेवा संगठन की महामंत्री मीना पांडेय ने बताया कि हम लोग जिस सड़क पर खड़े होकर गांधीगिरी कर रहे हैं. यह गौरभीठ रोड है. उनके मुताबिक एक वर्ष पूर्व लगभग 40 लाख रुपये के बजट से यह सड़क बनायी गई थी, लेकिन जगह-जगह गड्ढे हो गए, जिससे सम्बन्धित एक बोर्ड भी मौर्या काम्प्लेक्स के पास लगाया गया था, लेकिन अब वह बोर्ड भी गायब हो चुका है. उन्होंने बताया कि यह सड़क आज तक पूरी नहीं बनायी गई, जितनी बनायी गई है, वह भी साल भर के भीतर ही गड्ढो में तब्दील हो गई.

उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत भ्रष्टाचार हुआ है, जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. बाल महिला सेवा संगठन इसका मजबूती से विरोध करेगा. इस दौरान मुरली प्रसाद वर्मा, रामविलास शर्मा, तारा श्रीवास्तव, अखिलेश अवस्थी, संतोष तिवारी, राधेश्याम, सतीश शुक्ला, विनय सिंह, वीरेंद्र पांडेय, प्रेमचंद्र गुप्ता, संदीप चौहान, धनीराम चौहान, रंगनाथ श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

बजट न होने से बढ़ी समस्या
शहर में सात मीटर से कम चौड़ी सडकों को बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. पांच सौ से अधिक सडकें चलने लायक नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने नवरात्रि तक सड़कों के गढ्ढे भरे जाने के आदेश दिये हैं. महापौर संयुक्ता भाटिया ने वार्ड विकास प्राथमिकता निधि में प्रत्येक वार्ड के लिए 1.15 करोड़ की राशि भी तय कर दी है, लेकिन नगर निगम के पास बजट नहीं है. ऐसे अभी लोगों को गड्ढे युक्त सड़कों पर चलना पड़ेगा. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार नगर निगम के पुनरीक्षित बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. अक्टूबर में बैठक प्रस्तावित है.

लखनऊ: जिले के फैजुल्लागंज इलाके के गौरभीठ रोड की सड़क साल भर में ही खस्ताहाल हो गयी. इसे बनवाने के लिए बुधवार को स्थानीय निवासियों ने गांधीगिरी की. बाल महिला सेवा संगठन की महामंत्री मीना पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने बीच सड़क पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही ढोल मजीरे की थाप पर 'रघुपति राघव राजा राम, सड़क ठीक करवा दो हे भगवान' भजन गाया.

बाल महिला सेवा संगठन की महामंत्री मीना पांडेय ने बताया कि हम लोग जिस सड़क पर खड़े होकर गांधीगिरी कर रहे हैं. यह गौरभीठ रोड है. उनके मुताबिक एक वर्ष पूर्व लगभग 40 लाख रुपये के बजट से यह सड़क बनायी गई थी, लेकिन जगह-जगह गड्ढे हो गए, जिससे सम्बन्धित एक बोर्ड भी मौर्या काम्प्लेक्स के पास लगाया गया था, लेकिन अब वह बोर्ड भी गायब हो चुका है. उन्होंने बताया कि यह सड़क आज तक पूरी नहीं बनायी गई, जितनी बनायी गई है, वह भी साल भर के भीतर ही गड्ढो में तब्दील हो गई.

उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत भ्रष्टाचार हुआ है, जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. बाल महिला सेवा संगठन इसका मजबूती से विरोध करेगा. इस दौरान मुरली प्रसाद वर्मा, रामविलास शर्मा, तारा श्रीवास्तव, अखिलेश अवस्थी, संतोष तिवारी, राधेश्याम, सतीश शुक्ला, विनय सिंह, वीरेंद्र पांडेय, प्रेमचंद्र गुप्ता, संदीप चौहान, धनीराम चौहान, रंगनाथ श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

बजट न होने से बढ़ी समस्या
शहर में सात मीटर से कम चौड़ी सडकों को बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. पांच सौ से अधिक सडकें चलने लायक नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने नवरात्रि तक सड़कों के गढ्ढे भरे जाने के आदेश दिये हैं. महापौर संयुक्ता भाटिया ने वार्ड विकास प्राथमिकता निधि में प्रत्येक वार्ड के लिए 1.15 करोड़ की राशि भी तय कर दी है, लेकिन नगर निगम के पास बजट नहीं है. ऐसे अभी लोगों को गड्ढे युक्त सड़कों पर चलना पड़ेगा. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार नगर निगम के पुनरीक्षित बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. अक्टूबर में बैठक प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.