लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सड़कों में पैच मरम्मत कार्यों के लिए रोड एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. यह रोड एंबुलेंस पायलट प्रोजेक्ट की व्यवस्था कराकर उसे तुरंत लॉन्च कराया जाए.
यह सुविधा होगी तो कहीं पर गड्ढे भरने और पैच मरम्मत की तत्काल जरूरत को पूरा किया जा सकेगा. पैच मरम्मत कार्यों को विभाग द्वारा किया तो जाता है लेकिन, उसमें मैनपावर, डामर को पिघलाने के लिए आग की व्यवस्था, लकड़ी आदि का इन्तजाम करना पड़ता है. यह मशीन अत्याधुनिक सुविधायुक्त होने से सीधे चिन्हित स्थान पर जाकर मरम्मत कार्य कर देगी.
मशीन की मरम्मत कराकर उपयोग में आने के लिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने इसी तरह फालिंग वेट रिफ्लेक्टोमीटर का भी प्रयोग किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. इस मशीन से रोड की कितनी भार क्षमता है, कितना लोड वहन करने पर टूटेगी नहीं, इसका पता आसानी से चल जाता है. पहले भी कॉर्पोरेशन में कई सालों से खराब पड़ी मोबाइल ब्रिज इन्स्पेक्शन यूनिट का संचालन शुरू किया गया है. उपमुख्यमंत्री द्वारा पुराने एवं जर्जर सेतुओं की मरम्मत एवं सुरक्षित यातायात और आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस मशीन की तत्काल मरम्मत कराकर उपयोगी बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे.