लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव में हुई सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को रौंद दिया. दुर्घटना का बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. हादसे के बाद नाराज परिजनों ने बायपास मार्ग जाम कर लगा कर विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और कड़ी कार्रवाई की बात कही.
घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की है. अतरौली गांव में शाम करीब पांच बजे घर के बाहर खेल रही शिवानी (5) को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मासूम ट्रक के पहियों के नीचे आ गई. इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग बच्ची को बचाने के लिए दौड़े. लोगों को अपनी तरफ आता देख ट्रक चालक भी भाग निकला, लेकिन लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. बच्ची की मौत से नाराज परिजनों ने बायपास मार्ग पर जाम लगा दिया और मुआवजा की मांग करने लगे. जाम की सूचना मिलने पर मोहनलालगंज एसीपी नवीन कुमार और कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार आर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया.
ग्रामीणों के अनुसार शिवानी के पिता चंद्रशेखर की मौत हो चुकी है. चंद्रशेखर की पत्नी पिंकी अपनी मासूम बेटी शिवानी के साथ मायके (अतरौली) में ही रह रही थी. बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पिंकी अपने जीने के सहारे छिन जाने से बदहवाश हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ: भीषण सड़क हादसे में मासूम की मौत, 3 घायल