लखनऊ: सरोजिनीनगर थाना क्षेत्र स्थित दरोगा खेड़ा कानपुर रोड पर बुधवार को सुबह करीब 5 बजे डंपर और ट्रेलर के बीच भीषण हादसा हुआ. हादसे में डंपर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इससे डंपर में सवार ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद डंपर में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सरोजिनीनगर थाना क्षेत्र के दरोगा खेड़ा स्थित किसान पथ ओवरब्रिज के पास कानपुर से आ रहा ट्रेलर खराब हो जाने के कारण रोड पर ही खड़ा था. सुबह करीब 5 बजे मूल रूप से कानपुर नगर के तेजपुर घाटमपुर निवासी डंपर चालक महेश मौरंग से भरा डंपर लेकर कानपुर से लखनऊ की तरफ आ रहा था. अचानक डंपर चालक ने बीच रोड पर खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से डंपर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शॉर्ट सर्किट होने से केबिन में आग लग गई. आग में फंसकर ड्राइवर महेश की मौत हो गई. वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रोलिक जैक की सहायता से डंपर के केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला.
लखनऊ कानपुर रोड पर भीषण हादसा होने के कारण घंटों कानपुर रोड पर भीषण जाम लगा रहा. बीच सड़क पर हुए इस हादसे के कारण कानपुर रोड से लखनऊ जाने वाला मार्ग बाधित हो गया. दुर्घटना के कारण सड़क के किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक सामान्य कराया.
स्कूटर इंडिया चौकी प्रभारी अशोक कश्यप ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. डंपर के केबिन में लगी आग को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने डंपर के अंदर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला. डंपर की ट्रेलर में टक्कर होने से डंपर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें फंसकर ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Road Accident In Hathras : हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 10 घायल