लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में हाइस्कूल के छात्र समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. चौक में नख्खास फ़्लाईओवर पर बेकाबू कार की टक्कर से बाइकसवार युवक की मौत हो गई. वहीं नाका में दोस्त के साथ घूमने निकले हाईस्कूल छात्र को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम नक्खास फ्लाईओवर बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में मड़ियांव फैजुल्लागंज घैला निवासी अभिषेक गौर (24) घायल हो गया. राहगीरों की मदद से आननफानन उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. अभिषेक के पास मिले पर्स से आधार, पैन से शिनाख्त कर पिता राम खेलावन गौर को सूचना दी गई.
इंस्पेक्टर चौक केके तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़ कर भाग गया है. छानबीन में पता चला कि ड्राइवर ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रहा था. तभी सामने से आ रहे अभिषेक की बाइक से कार टकरा गई. दूसरी ओर नाका रानीगंज निवासी नैतिक राठौर (16) हाईस्कूल का छात्र था 21 मार्च को परीक्षा समाप्त हुई थी. गुरुवार को नैतिक दोस्त कृष्ण के साथ घूमने निकला था. वह लोग डीएवी कॉलेज के पास पहुंचे थे. तभी नैतिक की कैप हवा में उड़ गई, जिसे उठाने के लिए वह झुक गया इस बीच पीछे से आ रहे बेकाबू वाहन ने नैतिक, कृष्ण को टक्कर मार दी. नैतिक को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : अब कैमरे की नजर में होंगे राजधानी के 42 चौराहे, लगेगा यह जुर्माना