लखनऊ : गोपेश्वर गौशाला में गौ सेवा करने वाले खड़ौहा निवासी राम औतार (50) की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह गोपेश्वर गौशाला में गौ सेवा के लिए कार्यरत थे. राम औतार रोज सुबह साइकिल से गौशाला पहुंचते थे और शाम को घर चले जाते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को गौशाला परिसर में आयोजित पाटोत्सव कार्यक्रम से राम औतार रात आठ बजे के करीब साइकिल से अपने घर जा रहे थे. रास्ते में रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद कटौली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से आननफानन राम औतार को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई.
रहीमाबाद इंस्पेक्टर अख्तियार अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि राम औतार के परिवार में बेटे विशाल,अरविंद और शुभम हैं, सभी शादीशुदा हैं. गौ सेवक राम औतार की मृत्यु की सूचना पर गोपेश्वर गौशाला परिवार ने दुःख व्यक्त किया है. गौशाला परिवार के प्रबंधक उमाकंत गुप्ता ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद से राम औतार ने पूरा जीवन गौशाला के लिए समर्पित कर दिया था. राम औतार को गौवंशों से अधिक स्नेह था. वे भाव पूर्ण तरीके से सेवा भाव में लीन रहते थे.
यह भी पढ़ें : अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश के लिए सरकार को उठाने होंगे और कदम