ETV Bharat / state

Accident in Lucknow : शादी समारोह से लौट रही बोलेरो पुल से गिरी, तीन की मौत - bolero car fell from flyover

राजधानी लखनऊ में बोलेरो के पुल से नीचे गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. गाड़ी से बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया.

Accident in Lucknow
Accident in Lucknow
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. शनिवार देर रात पॉलिटेक्निक चौराहे से मुंशीपुलिया की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. जानकारी मिली है कि यह गाड़ी एक अयोध्या से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रही थी. पुल के ऊपर गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे यह नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. घटना के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी. कार लगभग 30 फिट ऊंचे पुल से नीचे गिरी है.

लखनऊ
लखनऊ

एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए, जिनको निकालने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों का कहना है कि रात में लगभग 2 बजे के आसपास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. नीचे गिरने से तेज आवाज हुई. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया. राहत की बात यह थी कि रात होने के चलते पुल के नीचे भीड़ नहीं थी इसके चलते गाड़ी के नीचे गिरने से कोई वाहन क्षतिग्रस्त नहीं हुए. जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, उस पर भारतीय जनता पार्टी का सिंबल लगा हुआ है. गाड़ी और मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

गाड़ी का दरवाजा काटकर निकाले शव: डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि चार लोग बोलेरो कार में सवार होकर अयोध्या हाईवे से लखनऊ के मुंशीपुलिया की तरफ पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे. तभी बोलोरो कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से करीब 30 फिट नीचे जा गिरी और बुरी तरह छतिग्रस्त हो गईं. हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाड़ी के दरवाजे को गैस कटर से काट कर सभी शव को निकाल कर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. डीसीपी कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजीव शुक्ला, अमित कुमार, राजकुार तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक जिसका नाम हर्ष शुक्ला है वह अभी बुरी तरह से घायल है. उसके होश में आने के बाद हादसा होने की वजह पता चल पाएगी.

यह भी पढ़ें: Accident In Bulandshahr : कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, युवती सहित तीन की मौत

लखनऊ: राजधानी में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. शनिवार देर रात पॉलिटेक्निक चौराहे से मुंशीपुलिया की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. जानकारी मिली है कि यह गाड़ी एक अयोध्या से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रही थी. पुल के ऊपर गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे यह नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. घटना के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी. कार लगभग 30 फिट ऊंचे पुल से नीचे गिरी है.

लखनऊ
लखनऊ

एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए, जिनको निकालने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों का कहना है कि रात में लगभग 2 बजे के आसपास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. नीचे गिरने से तेज आवाज हुई. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया. राहत की बात यह थी कि रात होने के चलते पुल के नीचे भीड़ नहीं थी इसके चलते गाड़ी के नीचे गिरने से कोई वाहन क्षतिग्रस्त नहीं हुए. जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, उस पर भारतीय जनता पार्टी का सिंबल लगा हुआ है. गाड़ी और मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

गाड़ी का दरवाजा काटकर निकाले शव: डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि चार लोग बोलेरो कार में सवार होकर अयोध्या हाईवे से लखनऊ के मुंशीपुलिया की तरफ पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे. तभी बोलोरो कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से करीब 30 फिट नीचे जा गिरी और बुरी तरह छतिग्रस्त हो गईं. हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाड़ी के दरवाजे को गैस कटर से काट कर सभी शव को निकाल कर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. डीसीपी कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजीव शुक्ला, अमित कुमार, राजकुार तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक जिसका नाम हर्ष शुक्ला है वह अभी बुरी तरह से घायल है. उसके होश में आने के बाद हादसा होने की वजह पता चल पाएगी.

यह भी पढ़ें: Accident In Bulandshahr : कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, युवती सहित तीन की मौत

Last Updated : Feb 19, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.