नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना से होकर गुजर रही जेवर-खुर्जा-जहांगीरपुर हाईवे पर रविवार को पिकअप की टक्कर सामने से आ रही सेंट्रो कार में हो गई, जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 6 महिला और 2 बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही जेवर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, इस हादसे के बारे में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे जेवर खुर्जा रोड पर बनकापुर गांव के पास पिकअप और कार आपस में भिड़ गई. पिकअप जहांगीरपुर की तरफ जा रही थी और सामने से कार आ रही थी. सभी लोग किसी प्रोग्राम से लौट रहे थे. हादसे में कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच महिला और चार पुरुष हैंं. इसके अलावा एक बच्चा और बच्ची भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही जेवर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. एक मरीज की हालत गंभीर बनी है, जिसका नाम मुकेश (34) बताया जा रहा है.
हादसे में घायल लोगों की पहचान:
1. मुकेश (34) पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम परोरी जिला बुलंदशहर
2. कुसुम (50) पत्नी देवी राम निवासी ग्राम परोरी
3. महेंद्र सिंह (50) पुत्र राम सिंह
4. अंकित (12) पुत्र महेंद्र
5. कुसुम (33) पत्नी महेश सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर
6. प्रेमवती (50) पत्नी विशंभर दयाल
7. प्रेमवती (50) पत्नी स्वर्गीय हरवीर निवासी
8. राजवती (60) पत्नी स्वर्गीय उदयवीर निवासी
9. मुन्नी (49) पत्नी राजू सिंह
10. कनिका (9) उत्तरी अनिल
11. रामवीर (48) पुत्र राम सिंह
ये भी पढ़ें: Protest against PM Modi & Adani: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, गुजरात और राजस्थान में भी AAP लामबंद