लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 20 नेताओं को जगह दी गई है, जिनमें राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के अलावा कई पूर्व सांसद भी शामिल हैं. इसके अलावा हाल ही में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
बता दें, कि उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन है इसलिए लोकदल ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. यह सभी स्टार प्रचारक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की गई है. उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के अलावा पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, पूर्व सांसद मुंशीराम, पूर्व सांसद अमीर आलम, राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के अलावा यशवीर सिंह, विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, बाबा हरदेव सिंह, पूर्व विधायक शिव करण सिंह, मनजीत सिंह, कंवर हसन, राव बारिश खान, बलजीत सिंह बिट्टू, संतराम कुशवाहा, अनुपम मिश्रा, ऐश्वर्या राय सिंह, अभिनव चौधरी और मनवीर चिकारा शामिल हैं.
पढ़ेंः रामपुर लोकसभा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी आसिम राजा की मजबूत है राजनीतिक जमीन, जानिए सफरनामा
पार्टी की तरफ से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल न होने के चलते नाराजगी भी है. हालांकि उपचुनाव होने के कारण यह नाराजगी खुलकर सामने नहीं आ रही है फिर भी कई ऐसे नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर दिया गया है जिनमें सीनियर नेताओं की अनदेखी की गई है जिसकी वजह से पार्टी के अंदर रोष व्याप्त है. सामने आकर कोई भी खुलकर यह नाराजगी जाहिर नहीं कर रहा है, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची से वे खुश भी नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप