नई दिल्ली/लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता जयंत चौधरी शुक्रवार को किसानों का हौसला बढ़ाने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. वहां उन्होंने किसान नेताओं से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. इस मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से किसानों की हक की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी.
मंडरा रहा संकट
राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि जिस वर्ग या कौम के लिए उनके दादा चौधरी चरण सिंह ने लड़ाई लड़ी. आज उस वर्ग पर संकट मंडरा रहा है. संकट की इस घड़ी में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वह किसानों का सहयोग करे. इसलिए मैं यहां एक नागरिक के रूप में अपना सहयोग देने आया हूं.
किसानों से जुड़ रहे लोग
जयंत चौधरी ने कहा कि इंसानों को भावनाएं ही जिंदा रखती हैं. भावनाएं जिंदा रहेंगी, तो इंसानियत जिंदा रहेगी. राकेश टिकैत की भावनाएं जाहिर हुईं और उससे लोग प्रभावित हुए. लोग अब किसानों से खुद को जोड़ने लगे हैं. जो किसान जहां कहीं भी था, उसकी आंखें नम हुई हैं. इसलिए आज मैं किसानों का हौसला बढ़ाने गाजीपुर बॉर्डर आया हूं.
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन: समर्थन देने गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
पॉज लगा था फुलस्टॉप नहीं
जयंत चौधरी ने कहा कि धरने पर पॉज लगा था, फुल स्टॉप नहीं. आंदोलन धरने से नहीं होता, बल्कि जन भावनाओं से होता है. जनता की भावनाएं किसानों के साथ हैं और बड़ी संख्या में किसानों को लोग अपना समर्थन दे रहे हैं.