ETV Bharat / state

आरएलडी ने नियुक्त किए दो महासचिव, 13 जिलाध्यक्ष

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:24 AM IST

स्थानीय निकाय चुनाव से पहले संगठन को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय लोक दल ने पदाधिकारियों की तैनाती की है. पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश में संगठन महासचिव और जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. दो संगठन महासचिव बनाए गए हैं, जिनमें एक उत्तर प्रदेश तो दूसरे हस्तिनापुर क्षेत्र के लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : स्थानीय निकाय चुनाव से पहले संगठन को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय लोक दल ने पदाधिकारियों की तैनाती की है. पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश में संगठन महासचिव और जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. दो संगठन महासचिव बनाए गए हैं, जिनमें एक उत्तर प्रदेश तो दूसरे हस्तिनापुर क्षेत्र के लिए. इसके अलावा 13 जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.


राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय की संस्तुति से पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. इनमें अजीत राठी को उत्तर प्रदेश का संगठन महासचिव बनाया गया है और पूर्व विधायक दिलनवाज खान को संगठन महासचिव हस्तिनापुर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा रावकेसर सलीम को सहारनपुर, रामपाल धामा को बागपत, अमित त्यागी सरना को गाजियाबाद, महेश कुमार को आगरा, मनवीर सिंह चिंकारा को अमरोहा, मतलूब अली को बरेली, शाहिद हुसैन को रामपुर, जितेंद्र सिंह यादव को बदायूं, आरिफ हजरत खान को पीलीभीत, शिव प्रसाद द्विवेदी को लखीमपुर खीरी, शरद कुमार पांडेय को सीतापुर, मास्टर देशराज सिंह को फिरोजाबाद और विद्याराम यादव को मैनपुरी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि पदाधिकारियों से उम्मीद की है कि वे संगठन को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करेंगे. स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीतने में सफल होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल ने मजबूती से उपस्थिति दर्ज कराई थी. आठ प्रत्याशियों को चुनाव में जीत मिली थी. इसके अलावा हाल ही में खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल के ही प्रत्याशी की जीत हुई थी. वर्तमान में पार्टी के नौ विधायक हो गए हैं. ऐसे में पार्टी उम्मीद कर रही है कि स्थानीय निकाय चुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने में सफल होंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा राज में महिला सुरक्षा की बात विज्ञापनों तक सीमित : अखिलेश यादव

लखनऊ : स्थानीय निकाय चुनाव से पहले संगठन को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय लोक दल ने पदाधिकारियों की तैनाती की है. पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश में संगठन महासचिव और जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. दो संगठन महासचिव बनाए गए हैं, जिनमें एक उत्तर प्रदेश तो दूसरे हस्तिनापुर क्षेत्र के लिए. इसके अलावा 13 जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.


राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय की संस्तुति से पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. इनमें अजीत राठी को उत्तर प्रदेश का संगठन महासचिव बनाया गया है और पूर्व विधायक दिलनवाज खान को संगठन महासचिव हस्तिनापुर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा रावकेसर सलीम को सहारनपुर, रामपाल धामा को बागपत, अमित त्यागी सरना को गाजियाबाद, महेश कुमार को आगरा, मनवीर सिंह चिंकारा को अमरोहा, मतलूब अली को बरेली, शाहिद हुसैन को रामपुर, जितेंद्र सिंह यादव को बदायूं, आरिफ हजरत खान को पीलीभीत, शिव प्रसाद द्विवेदी को लखीमपुर खीरी, शरद कुमार पांडेय को सीतापुर, मास्टर देशराज सिंह को फिरोजाबाद और विद्याराम यादव को मैनपुरी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि पदाधिकारियों से उम्मीद की है कि वे संगठन को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करेंगे. स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीतने में सफल होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल ने मजबूती से उपस्थिति दर्ज कराई थी. आठ प्रत्याशियों को चुनाव में जीत मिली थी. इसके अलावा हाल ही में खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल के ही प्रत्याशी की जीत हुई थी. वर्तमान में पार्टी के नौ विधायक हो गए हैं. ऐसे में पार्टी उम्मीद कर रही है कि स्थानीय निकाय चुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने में सफल होंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा राज में महिला सुरक्षा की बात विज्ञापनों तक सीमित : अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.